फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है, जब कलयुगी मां ने अपने ही सात साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. इस घिनौनी वारदात को मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया. आरोपी मां ने पहले बच्चो को नींद की गोली की डबल डोज दी. उसके बाद उसने उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी. इस मामले की पूरी जानकारी फतेहाबाद डीएसपी ने प्रेस वार्ता करके दी.
मां ने ऐसे रची बच्चे की हत्या की साजिश: दरअसल, ये घटना फतेहाबाद के गांव चौबारा की है. आरोप है कि जहां महिला ने अपने कथित प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर अपने 7 साल के बेटे की हत्या कर दी. हत्या की साजिश में शामिल उसका प्रेमी झोलाछाप डॉक्टर है. वारदात बीती 3 जनवरी की है. जब चौबारा गांव में फौजी कृष्ण के 7 साल के बेटे की संदिग्ध मौत हो गई थी. बच्चे के पिता कृष्ण ने बच्चे की मौत को संदिग्ध मानते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
पति को आग लगाकर मारने की कोशिश: बताया जा रहा है कि बच्चे की हत्या के बाद महिला ने अपने फौजी पति को भी मारने की कोशिश की. इसी दौरान 13 जनवरी को फौजी के बिस्तर में भी सुबह सोते समय आग लग गई थी. इस मामले में फौजी ने अपनी पत्नी कविता और उसके प्रेमी पर जान से मारने का प्रयास करने के आरोप लगाते हुए हुए पुलिस में केस दर्ज करवाया था. डीएसपी के मुताबिक इसी मामले में पुलिस ने जांच की. इसी दौरान दोनो की साजिश का खुलासा हुआ.
महिला ने पति को दिया धीमा जहर- शनिवार को फतेहाबाद डीएसपी जुगल किशोर ने इस मामले में कई खुलासे किये. डीएसपी ने बताया कि महिला ने अपने प्रेमी के कहने पर अपने ही सात साल के बच्चे को नींद की दवाई की डबल डोज दे दी. उसके बाद बच्चे का मुंह दबाकर उसे मार दिया गया. इतना ही नहीं अपने बेटे की हत्या कर चुकी ये आरोपी महिला अब प्रेमी के साथ मिलकर अपने फौजी पति को दूध में पारा देकर और आग लगाकर मारने का प्लान भी बना चुकी थी. आरोपी महिला ने बताया कि उसने अपने पति को प्लान के मुताबिक पारा तो दे दिया था, जिसे एक धीमा जहर माना जाता है. लेकिन उसके बाद वो अपने पति को आग नहीं लगा पाई.
महिला के एक और प्रेमी ने की थी आत्महत्या- डीएसपी जुगल किशोर ने इस पूरे मामले में महिला के एक और प्रेमी का भी खुलासा किया. उन्होने बताया कि महिला का एक और प्रेमी था जिसने आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके वर्तमान प्रेमी सुरेश कोहाड के खिलाफ धारा 302 और 34 के तहत हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 6 घायल, पलवल से भात कार्यक्रम में शामिल होना जा रहा था परिवार
ये भी पढ़ें: देर रात खाना खाने गए सुपवा यूनिवर्सिटी के छात्रों की गाड़ी पलटी, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर