ETV Bharat / state

विधायक के छूते ही गिरने लगीं दीवार से टाइल्स, ऐसे हैं टोहाना के रैन बसेरे - mla devender singh babli news

टोहाना विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया. इस दौरान उनको रैन बसेरे में कई कमियां नजर आईं.

tohana bad conditioned night shelter
tohana bad conditioned night shelter
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 3:37 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 5:01 AM IST

फतेहाबाद: प्रदेश सरकार की ओर से सर्दियों में रैन बसेरे को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. लेकिन दावों और वादों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिला फतेहाबाद के टोहाना नगर परिषद में बने रैन बसेरों की हालत खस्ता हो गई है. यहां दीवारों से चूना और टाइल्स गिरने लगी हैं.

गिरने लगी रैन बसेरे की टाइल्स

मौजूदा सरकार में जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने टोहाना नगर परिषद में बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया तो वहां के हालत को देखकर वो भौचक्के रह गए. विधायक ने दीवार पर लगी टाइल्स को हाथ लगाया तो एक साथ बहुत सारी टाइल्स एक साथ गिरने लगी. गनीमत रही विधायक को कोई चोट नहीं आई.

रैन बसेरे का निरीक्षण करते विधायक देवेंद्र सिंह बबली, देखें वीडियो

बाल-बाल बचे विधायक!

यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने माना कि इन टाइल्स की वजह से किसी को काफी चोट आ सकती थी. एकदम से टाइल्स गिरने से वो खुद बच गए. ये सब वाकिया देखकर विधायक हैरान रह गए. उन्होंने इस पर तुरंत जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए.

ये भी पढ़ें:-CAA का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ आर्य समाज, जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

नगर परिषद कर्मचारी ने अधिकारियों को कहा चोर

मौके पर विधायक से बात करते हुए नगर परिषद कर्मचारी ने कहा कि जितने भी अधिकारी यहां हैं, वो सब चोर हैं इसलिए अपना ट्रांसफर करवा कर ले जा रहे हैं. उस कर्मचारी ने विधायक को बताया कि उसने कई बार इन अनियमित्ताओं से अवगत करवाया, लेकिन कोई भी उसकी बात सुननी को तैयार नहीं है.

फतेहाबाद: प्रदेश सरकार की ओर से सर्दियों में रैन बसेरे को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. लेकिन दावों और वादों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिला फतेहाबाद के टोहाना नगर परिषद में बने रैन बसेरों की हालत खस्ता हो गई है. यहां दीवारों से चूना और टाइल्स गिरने लगी हैं.

गिरने लगी रैन बसेरे की टाइल्स

मौजूदा सरकार में जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने टोहाना नगर परिषद में बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया तो वहां के हालत को देखकर वो भौचक्के रह गए. विधायक ने दीवार पर लगी टाइल्स को हाथ लगाया तो एक साथ बहुत सारी टाइल्स एक साथ गिरने लगी. गनीमत रही विधायक को कोई चोट नहीं आई.

रैन बसेरे का निरीक्षण करते विधायक देवेंद्र सिंह बबली, देखें वीडियो

बाल-बाल बचे विधायक!

यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने माना कि इन टाइल्स की वजह से किसी को काफी चोट आ सकती थी. एकदम से टाइल्स गिरने से वो खुद बच गए. ये सब वाकिया देखकर विधायक हैरान रह गए. उन्होंने इस पर तुरंत जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए.

ये भी पढ़ें:-CAA का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ आर्य समाज, जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

नगर परिषद कर्मचारी ने अधिकारियों को कहा चोर

मौके पर विधायक से बात करते हुए नगर परिषद कर्मचारी ने कहा कि जितने भी अधिकारी यहां हैं, वो सब चोर हैं इसलिए अपना ट्रांसफर करवा कर ले जा रहे हैं. उस कर्मचारी ने विधायक को बताया कि उसने कई बार इन अनियमित्ताओं से अवगत करवाया, लेकिन कोई भी उसकी बात सुननी को तैयार नहीं है.

Intro:टोहाना नगर परिषद में बना रैन बसेरा है या मौत का डेरा विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने देर रात किया औचक निरीक्षण तो असल तस्वीर आई सामने, दीवार पर लगी टाइलें भरभरा कर गिरी, हो सकता था बड़ा हादसा विधायक भी बाल बाल बचे। मौके पर उपस्थित कर्मचारी ने कहा सभी चोर हैं इसीलिए ट्रांसफर करवा कर यहां से जा रहे हैं। विधायक ने कहा या तो दोषी सामने आकर बताएं नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई। इस स्थिति में किसी की जान भी जा सकती थीBody:प्रदेश सरकार द्वारा सर्दियों में रैन बसेरे को लेकर बड़े दावे जितने भी किए जाए मगर यह दावा टोहाना में नगर परिषद में बने रैन बसेरे में बिल्कुल फेल नजर आता है। मौजूदा सरकार में जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र सिंह बबली के सामने यह भयानक तस्वीर सामने आई जब वह देर रात्रि टोहाना नगर परिषद में रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे यहां पहुंचते ही जैसे ही उन्होंने दीवार पर लगी टाइल्स को छुआ तो टाइल्स धड़ धड़ आकर गिर पड़ी जिसकी वजह से मौके पर उन्हें भी चोट आ सकती थी पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने खुद माना कि इसकी वजह से यहां से किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती थी वह उन्हें भी भयंकर चोट लग सकती थी।

मौके पर विधायक से बात करते हुए नगर परिषद कर्मचारी ने बताया कि सब चोर है इसीलिए यहां से ट्रांसफर करवा कर जा रहे हैं। उस कर्मचारी ने विधायक सेेे बातचीत के दौरान यह भी कहा कि उसने कई बार इन अनियमिततााओं के को अवगत करवाया है मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

यह देखकर विधायक हैरान परेशान हो गए।उन्होने तुरंत जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी किए। अगर नगर परिषद रैन बसेरे पर विपक्ष कोई सवाल उठाता तो इसे राजनीति कह कर डाला जा सकता था मगर अब जब सरकार में साझीदार बनी पार्टी के विधायक देवेंद्र सिंह पगली ने खुद असल तस्वीर देखी है तो देखना यह होगा कि अब दोषियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
Conclusion:bite : देवेन्द्र सिंह बबली विधायक टोहाना
thambnail_
Last Updated : Dec 21, 2019, 5:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.