फतेहाबाद: टोहाना के दमकोरा रोड़ स्थित गैंस एजेंसी से कुछ दूरी पर आयुर्वेदिक और बायोमेडीकल वेस्ट मिलने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना पाकर मौके पर आए स्वास्थ्य विभाग के एसमएओ डॉ. हरविंद्र सागु ने सूबत जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान नगर परिषद की टीम को सफाई के लिए भी कहा गया है.
भारी मात्रा में मिला बायोमेडिकल वेस्ट
आपको बता दें कि शहर में भारी मात्रा में बायोमेडीकल वेस्ट पड़ा मिला था. वहां से निकल रहे राहगीर ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास सूचना मिलते ही एसएमओ डा हरविंद्र सागु और एमपीएचडब्लयू विकास कुमार मौके पर आए. इस दौरान उन्होंने जांच की तो पाया कि वहां बंसल आयुर्वेदिक स्टोर के नाम से बिल बरामद हुआ.
ये भी जाने- तबादले को लेकर IAS अशोक खेमका ने पीएम को लिखा खत, अनिल विज, बोले- उनकी सुनवाई जरूर होनी चाहिए
जांच शुरू
विभाग की टीम ने बिल को कब्जें में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान वहां मौके पर अमोगशक्ति विथ केसर, अमृतांजन, अमालेव, पेएस सिरप, बैक्लोप्लस, जाय सिरप सहित अनेक गोलिया, ड्राप और टेबलेट बरामद हुए है. एसएमओ डा हरविंद्र ने बताया कि मालिक का पता चलते ही नोटिस दिया जाएगा.