ETV Bharat / state

टोहाना: दमकोरा रोड पर भारी मात्रा में मिला मेडिकल वेस्ट, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 7:10 PM IST

टोहाना में भारी मात्रा में आयुर्वेदिक और बायोमेडिकल वेस्ट मिला है. स्वास्थ्य विभाग के एसमएओ डॉ. हरविंद्र सागु ने सबूत जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

medical waste found in huge quantity in tohana
मेडीकल वेस्ट

फतेहाबाद: टोहाना के दमकोरा रोड़ स्थित गैंस एजेंसी से कुछ दूरी पर आयुर्वेदिक और बायोमेडीकल वेस्ट मिलने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना पाकर मौके पर आए स्वास्थ्य विभाग के एसमएओ डॉ. हरविंद्र सागु ने सूबत जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान नगर परिषद की टीम को सफाई के लिए भी कहा गया है.

भारी मात्रा में मिला बायोमेडिकल वेस्ट

आपको बता दें कि शहर में भारी मात्रा में बायोमेडीकल वेस्ट पड़ा मिला था. वहां से निकल रहे राहगीर ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास सूचना मिलते ही एसएमओ डा हरविंद्र सागु और एमपीएचडब्लयू विकास कुमार मौके पर आए. इस दौरान उन्होंने जांच की तो पाया कि वहां बंसल आयुर्वेदिक स्टोर के नाम से बिल बरामद हुआ.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

ये भी जाने- तबादले को लेकर IAS अशोक खेमका ने पीएम को लिखा खत, अनिल विज, बोले- उनकी सुनवाई जरूर होनी चाहिए

जांच शुरू

विभाग की टीम ने बिल को कब्जें में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान वहां मौके पर अमोगशक्ति विथ केसर, अमृतांजन, अमालेव, पेएस सिरप, बैक्लोप्लस, जाय सिरप सहित अनेक गोलिया, ड्राप और टेबलेट बरामद हुए है. एसएमओ डा हरविंद्र ने बताया कि मालिक का पता चलते ही नोटिस दिया जाएगा.

फतेहाबाद: टोहाना के दमकोरा रोड़ स्थित गैंस एजेंसी से कुछ दूरी पर आयुर्वेदिक और बायोमेडीकल वेस्ट मिलने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना पाकर मौके पर आए स्वास्थ्य विभाग के एसमएओ डॉ. हरविंद्र सागु ने सूबत जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान नगर परिषद की टीम को सफाई के लिए भी कहा गया है.

भारी मात्रा में मिला बायोमेडिकल वेस्ट

आपको बता दें कि शहर में भारी मात्रा में बायोमेडीकल वेस्ट पड़ा मिला था. वहां से निकल रहे राहगीर ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास सूचना मिलते ही एसएमओ डा हरविंद्र सागु और एमपीएचडब्लयू विकास कुमार मौके पर आए. इस दौरान उन्होंने जांच की तो पाया कि वहां बंसल आयुर्वेदिक स्टोर के नाम से बिल बरामद हुआ.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

ये भी जाने- तबादले को लेकर IAS अशोक खेमका ने पीएम को लिखा खत, अनिल विज, बोले- उनकी सुनवाई जरूर होनी चाहिए

जांच शुरू

विभाग की टीम ने बिल को कब्जें में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान वहां मौके पर अमोगशक्ति विथ केसर, अमृतांजन, अमालेव, पेएस सिरप, बैक्लोप्लस, जाय सिरप सहित अनेक गोलिया, ड्राप और टेबलेट बरामद हुए है. एसएमओ डा हरविंद्र ने बताया कि मालिक का पता चलते ही नोटिस दिया जाएगा.

Intro:टोहाना- शहर के दमकोरा रोड़ पर भारी मात्रा में मिला मेडीकल वेस्ट।
मामले की सूचना बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप।
मामले की जांच के लिए स्वंय मौके पर आए एसएमओ।
बिल से मालिक का पता कर देंगे नोटिस- एसएमओ। Body:शहर के दमकोरा रोड़ स्थित गैंस एजेंसी से कुछ दूरी पर आयुर्वेदिक व बायोमेडीकल वेस्ट मिलने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर आए स्वास्थ्य विभाग के एसमएओ डा हरविंद्र सागु ने सूबत जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान नगर परिषद की टीम को सफाई के
लिए भी कहा गया है।
जानकारी अनुसार शहर के दमकौरा रोड़ पर गैंस एजैंसी के पास भारी मात्रा में बायोमेडीकल वेस्ट पड़ा, वहां से निकल रहे राहगीर ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास सूचना मिलते ही एसएमओ डा हरविंद्र सागु व एमपीएचडब्लयू विकास कुमार मौके पर आए। इस दौरान उन्होंने जांच की तो पाया कि वहां बंसल आयुर्वेदिक स्टोर के नाम से बिल बरामद हुआ, विभाग की टीम ने बिल को कब्जें में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान वहां मौके पर अमोगशक्ति विथ केसर, अमृतांजन, अमालेव, पेएस सिरप, बैक्लोप्लस, जाय सिरप सहित अनेक गोलिया, ड्राप व टेबलेट बरामद हुए
है। विभाग की टीम मालिक का पता करने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है।
बाईट- क्या कहते है एसएमओ।
इस बारे में एसएमओ डा हरविंद्र सागु ने बताया कि उनकी टीम के पास दमकोरा रोड़ पर बायोमेडीकल वेस्ट होने की सूचना मिली थी, यहां आने पर आर्युेवेदिक वेस्ट बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां से बंसल आर्युेवेदिक के नाम बिल मिला है जिसकी जांच की जा रही है। मालिक का पता चलने के बाद नोटिस दिया
जाएगा तथा इसे उठाने के लिए नगर परिषद को सूचना दी जा रही है। Conclusion:bite1_dr harvinder saghu smo
vis1_ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.