फतेहाबाद: लॉकडाउन 3.0 में सरकार द्वारा राहत मिलने के बाद बाजारों में रौनक देखने को मिली. टोहाना में लॉकडाउन के 45 दिनों बाद मंगलवार से शहर के बाजार खुले. आज लंबे समय के बाद मार्केट में फिर से रफ्तार देखने को मिली. इस दौरान दुकानदारों और जनता को सरकार की हिदायतों को भी ध्यान में रखना होगा.
लॉकडाउन के दौरान गांव से शहर की ओर आवाजाही भी जारी रही. इस दौरान व्यापार मण्डल ने प्रशासन से कुछ मांगे रखी हैं. इन व्यापारियों की मांग है कि वाहनों को मार्केट के अंदर आने दिया जाए. प्रशासन ने टोहाना में रोस्टर जारी करते हुए कई तरह की दिशा-निर्देश जारी की है.
ये भी जानें-लॉकडाउन के बीच पानीपत में आज से खुले बाजार
व्यापार मण्डल के युवा प्रधान जोनी मेहता ने बताया कि उपमण्डल अधिकारी के साथ उनकी बैठक हुई है, जिसमें उनके द्वारा जो निर्देश दिए गए थे उनसे सभी दुकानदारों को संदेश भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि मार्केट लंबे समय के बाद खुली है. ऐसे में व्यापारी सरकार द्वारा दिए गए राहत से खुश है. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि रोस्टर में ये बदलाव किया जाए कि व्यापारी को दुकान सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए.
पुलिस कर्मचारी राजबीर ने बताया कि पुलिस प्रशासन लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन ना हो. इसके लिए मार्केट में लगातार गश्त बढ़ा दी है.