फतेहाबाद: जिले में 15 मार्च को किसान संयुक्त समिति की महापंचायत होने वाली है. इसके चलते डीसी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. जिसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर मनीष नागपाल को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है.
फतेहाबाद के डीसी डॉ. नरहरि सिंह द्वारा किसानों की महापंचायत के चलते जिले में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. फतेहाबाद में 15 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में अनाज मंडी कस्बे जाखल में एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.
इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवल, कुलवंत सिंह संधू, रघुराम मानसा, जोगेंद्र सिंह आदि शामिल होंगे. उसी के चलते फतेहाबाद के डीसी के द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए.
जिले में 15 मार्च के दिन विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त मनीष नागपाल ओवर ऑल इंचार्ज होंगे. सभी थानाध्यक्षों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. इस महापंचायत में फतेहाबाद जिले की विधानसभाओं के किसान भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में किया गया किसान महापंचायत का आयोजन, भारी संख्या में पहुंचे किसान