ETV Bharat / state

जानिये आधार कार्ड ने मासूम को मजदूर मां से कैसे मिलाया ?

4 साल पहले घर से लापता हुई बच्ची आधार कार्ड की मदद से अपने परिवार तक वापिस पहुंची है.

अपनी मां के पास पहुंची बच्ची
author img

By

Published : May 25, 2019, 1:34 PM IST

Updated : May 25, 2019, 1:40 PM IST

फतेहाबादः जाखल इलाके से 4 साल पहले घर से लापता हुई 5 साल की बच्ची अमृतसर के नारी निकेतन में मिली है. अमृतसर में लावारिस जिंदगी जी रही इस बच्ची के परिजनों के बारे में पता तब चला जब अमृतसर के नारी निकेतन के कर्मचारी उसका आधार कार्ड बनाने के लिए उसे एक सेंटर में लेकर पहुंचे.

अपनी मां के पास पहुंची बच्ची

सेंटर में आधार कार्ड बनवाने के लिए जब बच्ची के फिंगर प्रिंट लगवाए गए तो उसका पूरा बायोडाटा निकलकर सामने आ गया. जिसके बाद पंजाब पुलिस और नारी निकेतन के स्टाफ के लोग शुक्रवार को बच्ची को लेकर फतेहाबाद के जिला बाल सरंक्षण अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे. जहां बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया.

बच्ची की मां राजबाला ने बताया कि वो मजदूरी का काम करती है. 4 साल पहले जब वो अपने काम पर गई हुई थी तो इस दौरान उसकी बेटी नेहा घर से गायब थी. इसके बाद मामले की शिकायत जाखल पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. उसके बाद 4 साल तक वो अपनी बच्ची से दूर रही.

फतेहाबादः जाखल इलाके से 4 साल पहले घर से लापता हुई 5 साल की बच्ची अमृतसर के नारी निकेतन में मिली है. अमृतसर में लावारिस जिंदगी जी रही इस बच्ची के परिजनों के बारे में पता तब चला जब अमृतसर के नारी निकेतन के कर्मचारी उसका आधार कार्ड बनाने के लिए उसे एक सेंटर में लेकर पहुंचे.

अपनी मां के पास पहुंची बच्ची

सेंटर में आधार कार्ड बनवाने के लिए जब बच्ची के फिंगर प्रिंट लगवाए गए तो उसका पूरा बायोडाटा निकलकर सामने आ गया. जिसके बाद पंजाब पुलिस और नारी निकेतन के स्टाफ के लोग शुक्रवार को बच्ची को लेकर फतेहाबाद के जिला बाल सरंक्षण अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे. जहां बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया.

बच्ची की मां राजबाला ने बताया कि वो मजदूरी का काम करती है. 4 साल पहले जब वो अपने काम पर गई हुई थी तो इस दौरान उसकी बेटी नेहा घर से गायब थी. इसके बाद मामले की शिकायत जाखल पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. उसके बाद 4 साल तक वो अपनी बच्ची से दूर रही.



फतेहाबाद (हरियाणा) : 


हैडलाइन : 'आधार' से अपनी मां तक वापिस पहुंची 4 साल पहले 5 साल की उम्र में लापता हुई बच्ची, अमृतसर के नारी निकेतन में जी रही थी 'लावारिस' जिंदगी


एंकर : फतेहाबाद से 4 साल पहले लापता हुई थी 5 साल की बच्ची अमृतसर के नारी निकेतन में जी रही थी लावारिस जिंदगी,  ढाई साल बाद जब आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्ची को सेंटर पर लेकर गए तो परिवार के बारे चला पता, अमृतसर नारी निकेतन से फतेहाबाद के बाल संरक्षण विभाग से किया गया संपर्क, जांच में बच्ची फतेहाबाद की मालूम सिद्ध पड़ी तो यहां लाया गया, परिवार को देखते ही बच्ची बोली- मम्मी और दीदी, अमृतसर में ढाई साल पहले लावारिस हालत में मिली थी 4 साल से लापता बच्ची, जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुंडू बोले- आधार सेंटर पर बच्ची के डिटेल और फिंगर प्रिंट से निकली डिटेल, जांच के बाद  बच्ची की अमृतसर से लाकर फतेहाबाद में  परिवार को सौंपा गया, अमृतसर से आई नारी निकेतन की अटेंडेंट बोलीं- ढाई साल पहले लावारिस मिली थी बच्ची, आधार बनवाने गए तो सेंटर पर मिला परिवार का पता, अब 9 साल की उम्र में बच्ची वापिस गोद मे पाकर मां ने रुंधे गले से जताया विभाग का आभार।

वॉइस : फतेहाबाद जिले के जाखल इलाके से 4 साल पहले 5 साल की उम्र में गुम हुई एक बच्ची अमृतसर के नारी निकेतन में मिली है। अमृतसर में लावारिस जिंदगी जी रही इस बच्ची के परिजनों के बारे में पता तब चला जब अमृतसर के नारी निकेतन के कर्मचारी उसका आधार कार्ड बनाने के लिए उसे एक सेंटर में लेकर पहुंचे। जब उसके फिंगर प्रिंट लगवाए गए तो उसका पूरा बायोडाटा निकलकर सामने आ गया। पंजाब पुलिस और नारी निकेतन के स्टाफ के लोग शुक्रवार को बच्ची को लेकर फतेहाबाद के जिला बाल सरंक्षण अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे। जहां बच्ची उसके परिवार को सौंपी गई। बच्ची की मां राजबाला ने बताया कि वह मजदूरी का काम करती है। 4 साल पहले जब वह अपने काम पर गई हुई थी तो इस दौरान उसकी बेटी नेहा घर थी। जो थोड़ी मंदबुद्धि है। जब वापस लौटी तो देखा कि वह अपने घर नहीं थी। काफी ढूंढा , लेकिन वह कही नहीं मिली। इसके बाद मामले की शिकायत जाखल पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर लिया। अमृतसर में बने नारी निकेतन की अटेंडेट नीलम ने बताया कि ढाई साल पहले अमृतसर पुलिस को एक बच्ची मिली थी जो मंदबुद्धि होने के कारण कुछ भी बता नहीं पा रही थी। उसे नारी निकेतन में रखा गया। उसे दौरे आते थे। इसको देखते हुए पंजाब के सरकारी अस्पताल से उसका ईलाज शुरू करवाया गया। ढाई साल बाद जब उसका आधार कार्ड बनवाने के लिए वे बच्ची को सेंटर पर लेकर पहुंचे तो उसका जैसे ही फिंगर प्रिंट लिया गया तो पता चला कि उसका आधार कार्ड बना हुआ है। उसकी पूरी जानकारी निकल गई। उसमें पता चला कि वह जाखल की रहने वाली है। यह पता चलते ही फतेहाबाद जिला बाल सरंक्षण समिति के अधिकारियों से बातचीत की गई है। बच्ची को अमृतसर पुलिस लाइन के एचसी अमरपाल सिंह, लेडी कास्टेबल सिमरदीप,जगनजोत कौर व अटेंडेट नीलम शुक्रवार को फतेहाबाद के जिला बाल सरंक्षण समिति में उसे लेकर पहुंचे। जहां जिला बाल सरंक्षण अधिकारी प्रदीप कुंडू ने मामले की सूचना नेहा के परिवार को दी। जैसे ही परिवार पहुंचा तो नेहा ने अपनी बहन व मां को देखते ही कहा मां व दीदी। उसे तभी पहचान लिया। वही अपनी बेटी को देखकर मां राजबाला रोने लगी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि करीब साढ़े तीन साल-चार साल पहले बच्ची घर से लापता हो गई थी। अब अमृतसर में मिली है। उसे फतेहाबाद लाकर परिवार को सौंप दिया गया है।

विजुअल : 

फ़ाइल 01 व 02: परिवार को बच्ची सौंपते जिला बाल संरक्षण अधिकारी व अमृतसर से आई नारी निकेतन की अटेंडेंट, परिवार व बच्ची के शॉट्स।

फ़ाइल 03 : बाईट : जगनजोत कौर, अटेंडेंट, नारी निकेतन, अमृतसर, पंजाब।

फ़ाइल 04: बाईट : प्रदीप कुंडू, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, फतेहाबाद।

फ़ाइल 05 : बाईट : राजबाला, बच्ची की मां।

फतेहाबाद से जितेंद्र मोंगा
9416543066
Last Updated : May 25, 2019, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.