ETV Bharat / state

फसलों की दुश्मन टिड्डियों का रुख हुआ फतेहाबाद की तरफ, किसान हुए परेशान

फतेहाबाद के दादूपुर गांवो में टिड्डी दल का हमला होना शुरू हो चुका है. टिड्डियों को देखते ही मौके पर किसानों ने थाली बजाना शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि इलाके की 20 एकड़ जमीन पर टिड्डियों का फैलाव है, विस्तार से पढ़ें खबर.

locust attack agricultural lands farmers crop destroyed fatehabad
टिड्डियों का रुख हुआ फतेहाबाद की तरफ
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 6:09 PM IST

फतेहाबाद: पाकिस्तान की ओर से आए टिड्डी दल द्वारा पंजाब और राजस्थान में हमले के बाद अब हरियाणा के इलाकों में भी इसका आंशिक असर देखने को मिल रहा है. फतेहाबाद की पंजाब सीमा से सटे गांव दादुपुर के खेतों में टिड्डियों का का प्रकोप देखने को मिला है.

किसानों ने सरकार से मांगा हल
गांव दादूपुर के करीब 20 एकड़ खेतों में आज टिड्डी दल को देखकर किसान चिंतित हो गए. किसानों के द्वारा खेतों में थाली बजानी शुरू कर दी गई. जिससे टिड्डी दल उड़ गया. किसानों ने सरकार से मांग की है कि टिड्डी खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाए इससे पहले ही सरकार इस समस्या का हल करें.

टिड्डियों का रुख हुआ फतेहाबाद की तरफ, रिपोर्ट देखें

टिड्डी दल को लेकर राजस्थान और पंजाब से आ रही खबरों के बाद किसान चिंतित नजर आ रहे है. किसानों के द्वारा आज इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई. वहीं कई किसान अपनी फसलों पर सप्रे भी कर रहे है.

ये भी पढे़- बैठक में कुर्सी न मिलने के कारण नाराज थे कृष्ण मिड्डा, अब सामाने आया ये बयान

गौरतलब है कि जिला प्रशासन के द्वारा टिड्डी दल को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है. सभी पंचायतों को एतिहात बरतने के आदेश भी दिए गए हैं. वही किसान भी अपनी फसलों को लेकर सचेत नजर आ रहे हैं.

फतेहाबाद: पाकिस्तान की ओर से आए टिड्डी दल द्वारा पंजाब और राजस्थान में हमले के बाद अब हरियाणा के इलाकों में भी इसका आंशिक असर देखने को मिल रहा है. फतेहाबाद की पंजाब सीमा से सटे गांव दादुपुर के खेतों में टिड्डियों का का प्रकोप देखने को मिला है.

किसानों ने सरकार से मांगा हल
गांव दादूपुर के करीब 20 एकड़ खेतों में आज टिड्डी दल को देखकर किसान चिंतित हो गए. किसानों के द्वारा खेतों में थाली बजानी शुरू कर दी गई. जिससे टिड्डी दल उड़ गया. किसानों ने सरकार से मांग की है कि टिड्डी खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाए इससे पहले ही सरकार इस समस्या का हल करें.

टिड्डियों का रुख हुआ फतेहाबाद की तरफ, रिपोर्ट देखें

टिड्डी दल को लेकर राजस्थान और पंजाब से आ रही खबरों के बाद किसान चिंतित नजर आ रहे है. किसानों के द्वारा आज इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई. वहीं कई किसान अपनी फसलों पर सप्रे भी कर रहे है.

ये भी पढे़- बैठक में कुर्सी न मिलने के कारण नाराज थे कृष्ण मिड्डा, अब सामाने आया ये बयान

गौरतलब है कि जिला प्रशासन के द्वारा टिड्डी दल को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है. सभी पंचायतों को एतिहात बरतने के आदेश भी दिए गए हैं. वही किसान भी अपनी फसलों को लेकर सचेत नजर आ रहे हैं.

Intro:फतेहाबाद के दादूपुर गांवो में देखने को मिला टिड्डी दल का हमला, टिड्डियों को देखते ही मौके पर किसानों ने थाली बजानी की शुरू, किसानो के माथे पर चिंता की लकीरे, किसानो ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दी मौके पर सूचना, किसानों का कहना इलाके की 20 एकड़ करीब जमीन पर देखी गई है टिड्डियां, किसानों का कहना फसल को नुकसान पहुंचाए टिड्डी, इससे पहले किया जाए समस्या का हल।

Body:


पाकिस्तान की ओर से आए टिड्डी दल द्वारा पंजाब और राजस्थान में हमले के बाद अब हरियाणा के इलाकों में भी इसका आंशिक असर देखने को मिल रहा है। फतेहाबाद की पंजाब सीमा से सटे गांव दादुपुर के खेतों में टिड्डियों का का प्रकोप देखने को मिला है। गांव दादूपुर के करीब 20 एकड़ खेतों में आज टिड्डी दल को देखकर किसान चिंतित हो गए। किसानों के द्वारा खेतों में थाली बजानी शुरू कर दी गई। जिससे टिड्डी दल उड़ गया। किसानों ने सरकार से मांग की है कि टिड्डी खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाए इससे पहले ही सरकार इस समस्या का हल करें। टिड्डी दल को लेकर राजस्थान और पंजाब से आ रही खबरों के बाद किसान चिंतित नजर आ रहे है। किसानों के द्वारा आज इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई। वहीं कई किसान अपनी फसलों पर सप्रे भी कर रहे है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन के द्वारा टिड्डी दल को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है। सभी पंचायतों को एतिहात बरतने के आदेश भी दिए गए हैं। वही किसान भी अपनी फसलों को लेकर सचेत नजर आ रहे हैं।
बाईट- किसान रमेश कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.