फतेहाबाद: टोहाना के उप तहसील में तीन कृषि कानूनों के विरोध में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले की शव यात्रा निकाली. जिला फतेहाबाद टोहाना की उपतहसील में किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले की शव यात्रा निकाली गई.
इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं इकट्ठी हुई और कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम किसान मोर्चा तहसील कमेटी धारसुल व कुला के द्वारा किया गया. इस दौरान महिलाओं ने कुला के मुख्य चौहरे पर सभा का आयोजन भी किया. जिसमें महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने विचार रखें. सभी महिलाओं का मुख्य बिंदु महिला सशक्तिकरण के साथ तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करवाना था.
ये भी पढ़ें- सिरसा: अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में किसानों ने किया डिप्टी सीएम के खिलाफ प्रदर्शन
इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ता मुकेश पातड़ ने बताया कि उनकी मांग है कि 3 कानूनों को रद्द किया जाए. जिसको लेकर फतेहाबाद में प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि आजकल महिला अधिकारों पर हनन होता जा रहा है. जिसको लेकर महिलाओं में दिन-प्रतिदिन रोष बना हुआ है. उन्होंने कहा कि आज के वक्त में महिलाएं एकजुट हैं. वो अपने सशक्तिकरण के लिए खुद संघर्ष कर रही हैं.