फतेहाबाद: शहीदे आजम भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह की जयंती पर मंगलवार को फतेहाबाद में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने शिरकत की और किसानों को संबोधित किया. इस महापंचायत में पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा भी पहुंची और किसानों को संबोधित किया.
महापंचायत के बाद किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के चलते सरकार चिंता में है और किसान आंदोलन पर बात ना करने वाले प्रधानमंत्री अब रोजाना कोई न कोई स्टेटमेंट मीडिया में दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भिवानी: किसान महापंचायत में कृषि मंत्री जेपी दलाल के सामाजिक बहिष्कार का लिया गया फैसला
उन्होंने कहा कि जैसे किसान आंदोलन पहले चल रहा था वैसे ही आगे भी लगातार जारी रहेगा. किसानों द्वारा फसल नष्ट करने के सवाल पर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि जब तक किसान संगठनों की तरफ से तारीख ना तय की जाए तब तक किसान अपनी फसल को नष्ट ना करें.
उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत के द्वारा ये कहा गया था कि किसान अपनी फसल नष्ट कर सकते हैं, लेकिन इसको लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई थी. इसलिए जब किसान संगठनों के द्वारा तारीख तय कर फसल नष्ट करने का आह्वान किया जाए तब किसान अपनी फसल नष्ट करें.
ये भी पढ़ें: सिरसा में महापंचायत का आयोजन, हजारों किसानों ने लिया हिस्सा
उन्होंने चुनावी राज्यों में बीजेपी का विरोध करने के सवाल पर कहा कि पश्चिम बंगाल सहित अन्य चुनावी राज्यों में भी बीजेपी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, इसको लेकर अलग-अलग तारीख तय की जाएगी और किसान नेता बीजेपी के खिलाफ उन राज्यों में जाकर अभियान चलाएंगे.
ये भी पढ़ें: सिरसा में किसान महापंचायत के दौरान डिप्टी सीएम के घर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसान नेता ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर आ रही गर्मियों को लेकर किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है और ट्रालीयों को घर में तब्दील किया जा रहा है. किसानों ने अपनी ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर पंखे लगाने शुरू कर दिए हैं.