फतेहाबाद: जिले के गांव दरियापुर के पास स्कूल बस के नीचे आने से ढाई साल बच्चे जतिन कुमार की मौत हो गई. जिसके बाद जतिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस ने बच्चे के मामा सज्जन कुमार की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- सीएम सिटी में बदमाशों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप पर सरेआम लूट की वारदात
मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा पब्लिक स्कूल दरियापुर की बस गांव करनोली से बच्चों को लेने के लिए जा रही थी. उस समय ढाई साल का जतिन गली में खेल रहा था, जो कि अचानक बस की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जतिन के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. जतिन मूल रूप से फतेहाबाद के गांव शेखुपुर दडौली का रहने वाला है. जतिन अपने मामा सज्जन कुमार के यहां आया हुआ था. फिलहाल जतिन के मामा की शिकायत पर स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.