ETV Bharat / state

जेजेपी के 'जबरा फैन' की दीवानगी! अपनी शादी के कार्ड पर छपवाई दुष्यंत की तस्वीर - टोहाना न्यूज

राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी अपनी शादी कार्यक्रम के लिए अनोखे कार्ड छपवा रहे हैं. जेजेपी के एक कार्यकर्ता ने तो अपनी शादी के कार्ड पर दुष्यंत चौटाला की तस्वीर छपवा दी. यही नहीं वो कार्ड शादी का कम बल्कि पार्टी का पंफलेट ज्यादा लग रहा था.

jjp worker print his marriage card with dushyant chautala photo
जेजेपी कार्यकर्ता ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाई दुष्यंत की तस्वीर
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 11:53 PM IST

फतेहाबाद: प्रदेश में इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है. राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी अपनी शादी कार्यक्रम के लिए अनोखे कार्ड छपवा रहे हैं. उपमंडल के गांव भीमेवाला के रहने वाला जेजेपी कार्यकर्ता नरेश ने अपनी शादी के कार्ड पर देवीलाल, अजय चौटाला और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की फोटो छपवाई है.

पार्टी रंग में शादी का कार्ड
चौटाला का फोटो लगाकर कार्ड को जजपा के झंडे के रंग छपवाया है. इस शादी का जिसे भी न्यौता मिल रहा है वो लोग भी इस कार्ड को देखकर हैरान हो रहे हैं. लोग इसे पार्टी के प्रति आस्था बता रहे हैं. जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने इसे कार्यकर्ता की दुष्यंत के प्रति दीवानगी बताया.

जेजेपी कार्यकर्ता ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाई दुष्यंत की तस्वीर, देखिए वीडियो

पहले भी कार्यकर्ता करते रहे हैं ऐसा
पिछले साल दिसंबर में भी जेजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने अपने शादी के कार्ड पर दुष्यंत चौटाला की फोटो छपवाई थी. दुष्यंत का एक ऐसा अनोखा कार्यकर्ता भी है. जिसने कसम खाई थी कि जब तक प्रदेश में देवीलाल परिवार का कोई सीएम नहीं बनता तब तक वह दाढ़ी नहीं कटवाएंगे. 14 साल तक उन्‍होंने दाढ़ी भी नहीं कटवाई. इनेलो के दो हिस्से होने पर वो दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी जजपा में शामिल हुए. जब दुष्‍यंत चौटाला उपमुख्‍यमंत्री बने तो उन्‍होंने दाड़ी कटवाने का फैसला लिया. उन्‍होंने दुष्‍यंत चौटाला के सामने ही अपनी दाड़ी कटवाई.

jjp worker print his marriage card with dushyant chautala photo
जेजेपी कार्यकर्ता ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाई दुष्यंत की तस्वीर

ये भी पढ़ें- अवैध खनन को लेकर BJP पर हावी कांग्रेस! HC के सिटिंग जज से की मामले में जांच की मांग

फतेहाबाद: प्रदेश में इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है. राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी अपनी शादी कार्यक्रम के लिए अनोखे कार्ड छपवा रहे हैं. उपमंडल के गांव भीमेवाला के रहने वाला जेजेपी कार्यकर्ता नरेश ने अपनी शादी के कार्ड पर देवीलाल, अजय चौटाला और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की फोटो छपवाई है.

पार्टी रंग में शादी का कार्ड
चौटाला का फोटो लगाकर कार्ड को जजपा के झंडे के रंग छपवाया है. इस शादी का जिसे भी न्यौता मिल रहा है वो लोग भी इस कार्ड को देखकर हैरान हो रहे हैं. लोग इसे पार्टी के प्रति आस्था बता रहे हैं. जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने इसे कार्यकर्ता की दुष्यंत के प्रति दीवानगी बताया.

जेजेपी कार्यकर्ता ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाई दुष्यंत की तस्वीर, देखिए वीडियो

पहले भी कार्यकर्ता करते रहे हैं ऐसा
पिछले साल दिसंबर में भी जेजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने अपने शादी के कार्ड पर दुष्यंत चौटाला की फोटो छपवाई थी. दुष्यंत का एक ऐसा अनोखा कार्यकर्ता भी है. जिसने कसम खाई थी कि जब तक प्रदेश में देवीलाल परिवार का कोई सीएम नहीं बनता तब तक वह दाढ़ी नहीं कटवाएंगे. 14 साल तक उन्‍होंने दाढ़ी भी नहीं कटवाई. इनेलो के दो हिस्से होने पर वो दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी जजपा में शामिल हुए. जब दुष्‍यंत चौटाला उपमुख्‍यमंत्री बने तो उन्‍होंने दाड़ी कटवाने का फैसला लिया. उन्‍होंने दुष्‍यंत चौटाला के सामने ही अपनी दाड़ी कटवाई.

jjp worker print his marriage card with dushyant chautala photo
जेजेपी कार्यकर्ता ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाई दुष्यंत की तस्वीर

ये भी पढ़ें- अवैध खनन को लेकर BJP पर हावी कांग्रेस! HC के सिटिंग जज से की मामले में जांच की मांग

Intro: टोहाना- दुष्यंत चौटाला के फेन ने शादी पर बनाया अदभुत कार्ड।
उपमंडल के गांव भीमेवाला का रहने वाला है दुष्यंत समर्थक।
8 दिसंबर को होनी है कार्यकर्ता नरेश की शादी। Body:प्रदेश मेंं इन दिनों शादियों का सीजन जोरो पर है तो राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी अपनी शादी कार्यक्रम के लिए अनोख्खे कार्ड छपवा रहे है। उपमंडल के गांव भीमेवाला के रहने वाला जजपा कार्यकर्ता नरेश ने अपनी शादी के कार्ड पर स्वर्गीय चौधरी देवीलाल, अजय चौटाला व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत
चौटाला का फोटो लगाकर कार्ड को जजपा के झंडे के रंग छपवाया है। इस कार्ड को देख्खकर अनेक लोगों में ख्खुशी देखनें को मिल रही है तथा लोग कार्ड को पाकर इसे पार्टी के प्रति आस्था बता रहे है। जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने इसे कार्यकर्ता की दुष्यंत के प्रति दीवानगी बताया है। कार्ड के अनुसार 8 दिंसबर को जजपा
कार्यकर्ता नरेश का विवाह कैथल की रहने वाली रवीना से निश्चित हुआ है। Conclusion:bite1- जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह।
vis1_cut shot
Last Updated : Dec 5, 2019, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.