फतेहाबाद: टोहाना में जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद में रेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर अपनी राय दी. वहीं उन्होंने दिल्ली के चुनाव पर जननायक जनता पार्टी के रुख के बारे में भी अपनी बात रखी.
हैदराबाद रेप और हत्याकांड में आरोपियों के एनकाउंटर पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि देश में महिलाओं से दुर्व्यवहार और रेप की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है. इनसे पुलिस प्रशासन को सख्ती से निपटना चाहिए. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भी अपील करते हुए कहा कि इन मामलों पर सख्त से सख्त कानून लाया जाए, ताकि अपराधियों को सबक मिल सके.
दिल्ली में चुनाव लड़ेगी जेजेपी- निशान सिंह
वहीं दिल्ली चुनाव पर जब उनसे पार्टी जननायक जनता पार्टी का रुख जाना गया. तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में जननायक जनता पार्टी चुनाव जरूर लड़ेगी. इससे पहले भी इनेलो दिल्ली के चुनाव में भागीदारी करती रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के चुनाव में पार्टी इसलिए भी भाग लेती है क्योंकि हरियाणा के बहुत से लोग दिल्ली में कामकाज के लिए आते-जाते हैं.
गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला ही बोलेंगे- निशान सिंह
सरदार निशांन सिंह ने दिल्ली में किसी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कहा कि इसका फैसला दुष्यंत चौटाला को लेना है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि क्योंकि हरियाणा में भाजपा के साथ उनका तालमेल है. इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता. इस बारे में अंतिम फैसला दुष्यंत चौटाला को ही लेना है.
ये भी पढ़िए: आरोही मॉडल स्कूलों के लिए भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 60 दिनों तक प्राप्त कर सकते हैं छायाप्रति
हम खुद पराली नहीं जलाते- निशान सिंह
पराली मुद्दे पर किसानों की मांगे माने जाने को लेकर निशान सिंह ने सरकार का धन्यवाद जताया. वहीं किसानों से भी अपील की कि वह पराली मुद्दे पर सरकार का साथ दें. पर्यावरण को शुद्ध रखने में उन्होंने अपने परिवार का उदाहरण भी दिया कि वह भी लंबे समय से पराली नहीं जला रहे हैं.