फतेहाबाद: फतेहाबाद में जेजेपी की ओर से शहर को सैनिटाइज करने के लिए एक विशेष मशीन सड़कों पर उतारी गई. जिसका शुभारंभ जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने किया. निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी के द्वारा प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार शहरों को सैनिटाइज किया जाएगा.
मीडिया से बातचीत करते हुए निशान सिंह ने अभय चौटाला द्वारा दुष्यंत चौटाला पर लगाए गए सभी आरोपों के बारे में भी अपनी बात रखी. अभय चौटाला द्वारा आरोप लगाए गए थे, कि दुष्यंत चौटाला के नाना शराब ठेकेदारी का व्यवसाय करते हैं, इसीलिए सरकार हरियाणा में शराब के ठेके खोलने के लिए आतुर है. निशान सिंह ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के नाना का काफी बड़ा जमीदारा है, इस प्रकार की ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए.
निशान सिंह ने कहा कि जो लोग खुद शराब का सेवन करते हैं वो आज शराब को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बता रहे हैं. निशान सिंह ने कहा कि शराबबंदी के कारण शराब के आदी लोग महंगे दामों पर घटिया और गंदी शराब खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इससे जो कमाई हो रही है वो निजी हाथों में जा रही है. इसलिए उनके द्वारा हरियाणा में शराब के ठेके खोलने वकालत की गई थी. निशान सिंह ने कहा कि कई लोग इस पर ओच्छी राजनीति कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है.
ये भी पढ़ेंः चरवाहों की मदद के लिए राजस्थान के सांसद ने किया ट्वीट, चरखी दादरी के विधायक ने दी शरण