फतेहाबादः हरियाणा की राजनीति में अस्तित्व में आई नवनिर्मित जननायक जनता पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर की तैयारी कर रही है. प्रदेश में बीजेपी के गठबंधन की सरकार बनाने के बाद अब जेजेपी राष्ट्रीय दल के तौर पर पार्टी को और मजबूत करने में जुटी हुई है. जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह ने बताया कि जननायक जनता पार्टी अभी खुद को राष्ट्रीय दल के तौर पर मजबूत करने में लगी है. इसके लिए कार्यकर्ता से लेकर उपमुख्यमंत्री तक सभी मेहनत कर रहे हैं.
संगठन विस्तार पर पूरा ध्यान
निशान सिंह ने कहा कि पार्टी संगठन को और मजबूत करने के लिए मजदूर, किसान और महिलाओं की भागीदारी के साथ चौधरी देवी लाल की नीतियों पर काम किया जा रहा है. उनका कहना था कि जब पार्टी बनी थी तब उनके पास पार्टी निर्माण के लिए उचित समय नहीं था, लेकिन अब ये सही समय है इसलिए पार्टी संगठन की तरफ पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
देवीलाल की नीतियों पर काम जारी
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि पार्टी के संगठन का राष्ट्रीय स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं जिला स्तर पर भी नियुक्तियां की जा चुकी है और जल्द ही ब्लॉक स्तर पर नियुक्तियां की जाएंगी. निशान सिंह ने बताया कि पार्टी निर्माण करते वक्त उनका मुख्य केंद्र बिंदु चौधरी देवी लाल की जन हितैषी नीतियां रहती हैं जो उनकी नीतियों में फिट हो रहा है उसको जिम्मेदारियां दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बरोदा के लिए ये है बीजेपी का 'प्लान विजय', 500 कार्यकर्ताओं को दी गई स्पेशल जिम्मेदारी
महिलाओं की भागीदारी को महत्व
महिलाओं से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी की प्राथमिकता है कि महिलाओं को राजनीति में 50% प्रतिनिधित्व मिले. यही नीति उनके द्वारा पार्टी संगठन में भी अपनाई जा रही है. साथ ही 11 से 12 सेल्स का निर्माण पार्टी संगठन में किया जा रहा है. वहीं किसानों-मजदूरों की सहभागिता पार्टी में हो इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.