फतेहाबाद: जाखल क्षेत्र में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. किसानों ने कहा कि 26 जनवरी को वो ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. जिसकी उन्होंने रिहर्सल की है. किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
किसानों ने टोहाना के विधायक को भी चेताया कि वो किसानों का साथ दें. नहीं तो आने वाले समय में किसान उनका साथ छोड़ देंगे. जिला फतेहाबाद टोहाना के जाखल क्षेत्र में किसान संघर्ष समिति के द्वारा ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया गया.
इस ट्रैक्टर मार्च में भारी संख्या में किसानों ने भागीदारी की. इस मौके पर ट्रैक्टर मार्च जाखल के शहरी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में भी पहुंचा. इस ट्रैक्टर मार्च को किसानों ने 15 जनवरी में 26 जनवरी की पूर्व रिहर्सल बताया.
इस मौके पर किसान संघर्ष समिति ब्लॉक जाखल के प्रधान लाभ सिंह ने बताया कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली का कूच करेंगे. जिसके लिए पूर्व रिहर्सल की जा रही है. उन्होंने कहा कि विधायक देवेंद्र सिंह बबली को भी चाहिए कि वह किसानों का साथ दें नहीं तो आने वाले समय में किसान व जनता उनका साथ छोड़ देगी.