फतेहाबाद: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी हो चुका है. ऐसे में चीन से आ रहे लोगों पर विशेष निगाह रखी जा रही है. अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड अलग से बनाया गया है. वहीं इस वायरस से आशंकित मरीज मिलने पर उसका सैंपल कैसे व कहां भेजा जाए इसके लिए भी हिदायत जारी हो चुकी है.
विश्व में इस समय कोरोना वायरस एक जानलेवा बीमारी के रूप में सामने आया है. इसको लेकर भारत में भी अलर्ट जारी हो चुका है. ऐसे में हरियाणा प्रदेश में भी अलर्ट जारी करते हुए विशेष नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है. जिसमें इस वायरस से संबंधित जानकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग को जरूरी हिदायतें भी जारी की गई हैं. जिसके तहत विशेष तौर पर चीन से एक जनवरी के बाद आए लोगों पर विशेष निगाह रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- CORONA वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सचेत, भिवानी में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
नागरिक अस्पताल में बना आइसोलेसन वार्ड
टोहाना नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर प्राइवेट वार्ड में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां पर इस वायरस की रोकथाम के पुरे प्रंबध किए जा रहे हैं, ताकि यहां पर इस से आशंकित मरीज को रखा जा सके. ये भी बता दें कि इस वायरस से आशंकित कोई मरीज मिलता है तो उसका सैंपल विभाग के द्वारा महाराष्ट्र की पुणे लैब में भेजा जाएगा.
क्या कहते हैं एसएमओ डॉ. हरविंद्र सागु ?
करोनो वायरस जो कि चीन में पाया गया है उसको लेकर टोहाना में विशेष प्रबंध किए गए हैं. इसके बारे में विभाग से अलर्ट जारी हुआ है. इसके बारे में विभाग को नोटिफेकिशन आया है. कोई भी व्यक्ति अगर चीन से माइग्रेट करता है तो उस पर नजर रखी जाएगी. कोई भी लक्षण अगर पाए जाते हैं तो उसे तुरंत अस्पताल में लाया जाएगा.