ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, फतेहाबाद में सीएम मनोहर लाल और भिवानी में बिजली मंत्री करेंगे ध्वजारोहण - Security arrangements in Bhiwani

Independence Day 2023: देश भर में 15 अगस्त को हिंदुस्तान के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के विशाल समारोह की तैयारी कर रहे हैं. हरियाणा के जिला फतेहाबाद और भिवानी में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल फतेहाबाद में ध्वजारोहण करेंगे, जबकि भिवानी में बिजली मंत्री रणजीत सिंह ध्वजारोहण करेंगे.

Independence Day 2023
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां तेज
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 6:33 PM IST

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

फतेहाबाद: देशभर में हर साल आजादी के दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. हरियाणा के अलग-अलग जिलों में विभिन्न जगहों पर भव्य तरीके से इस साल भी स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां पूरे जोरों शोरों से चल रही है. फतेहाबाद अनाज मंडी में पंचनद स्मारक ट्रस्ट द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: पानीपत के ऐसे स्वतंत्रता सेनानी, जिन्होंने भगत सिंह के साथ मिलकर देश आजाद कराने में निभाई थी अहम भूमिका

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. जिसके बाद 15 अगस्त को मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण भी करेंगे. रविवार को हिसार रेंज के डीजीपी श्रीकांत जाधव ने दोनों जगह पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीकांत यादव ने कहा कि फतेहाबाद में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है.

Fatehabad Grain Market
भिवानी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां

उन्होंने कहा कि हिसार रेंज पुलिस और फतेहाबाद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. फतेहाबाद पंचनद स्मारक ट्रस्ट के जिला प्रधान गुलशन रूखाया ने बताया कि उनकी ट्रस्ट के द्वारा 14 अगस्त को अनाज मंडी में विभाजित विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं और हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. भिवानी की बात करें तो यहां पर भी भीम खेल परिसर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित हुई. इस दौरान पूरा माहौल हरियाणवी संस्कृति में रंगा नजर आया. फुल ड्रेस रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

Security arrangements in Bhiwani
फुल ड्रेस रिहर्सल

ये भी पढ़ें: 7 साल की बच्ची से रेप के दोषी को 11 महीने के भीतर फांसी दिलवाने वाली SSP कंवरदीप कौर को मिलेगा सम्मान

उन्होंने राष्ट्रगान की धुन के साथ निर्धारित समय सुबह 9 बजे तिरंगा फहराया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला भी मौजूद रहे. समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के समापन और मेरी माटी-मेरा देश अभियान की झलक दिखाई दी. बता दें कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिजली मंत्री रणजीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे और यहां ध्वजारोहण करेंगे.

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

फतेहाबाद: देशभर में हर साल आजादी के दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. हरियाणा के अलग-अलग जिलों में विभिन्न जगहों पर भव्य तरीके से इस साल भी स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां पूरे जोरों शोरों से चल रही है. फतेहाबाद अनाज मंडी में पंचनद स्मारक ट्रस्ट द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: पानीपत के ऐसे स्वतंत्रता सेनानी, जिन्होंने भगत सिंह के साथ मिलकर देश आजाद कराने में निभाई थी अहम भूमिका

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. जिसके बाद 15 अगस्त को मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण भी करेंगे. रविवार को हिसार रेंज के डीजीपी श्रीकांत जाधव ने दोनों जगह पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीकांत यादव ने कहा कि फतेहाबाद में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है.

Fatehabad Grain Market
भिवानी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां

उन्होंने कहा कि हिसार रेंज पुलिस और फतेहाबाद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. फतेहाबाद पंचनद स्मारक ट्रस्ट के जिला प्रधान गुलशन रूखाया ने बताया कि उनकी ट्रस्ट के द्वारा 14 अगस्त को अनाज मंडी में विभाजित विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं और हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. भिवानी की बात करें तो यहां पर भी भीम खेल परिसर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित हुई. इस दौरान पूरा माहौल हरियाणवी संस्कृति में रंगा नजर आया. फुल ड्रेस रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

Security arrangements in Bhiwani
फुल ड्रेस रिहर्सल

ये भी पढ़ें: 7 साल की बच्ची से रेप के दोषी को 11 महीने के भीतर फांसी दिलवाने वाली SSP कंवरदीप कौर को मिलेगा सम्मान

उन्होंने राष्ट्रगान की धुन के साथ निर्धारित समय सुबह 9 बजे तिरंगा फहराया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला भी मौजूद रहे. समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के समापन और मेरी माटी-मेरा देश अभियान की झलक दिखाई दी. बता दें कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिजली मंत्री रणजीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे और यहां ध्वजारोहण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.