ETV Bharat / state

टोहाना में टाइल गिरने के मामले में जांच कमेटी ने किया रैन बसेरे का दौरा, नहीं मिला सैंपल - fatehabad news

बीते दिनों विधायक देवेंद्र बबली ने एक रैन बसेरे का दौरा किया, जहां दीवार पर लगी टाइल उखड़ गई. इस मामले में मंगलवार को जांच कमेटी ने रैन बसेरे को दौरा किया.

investigation committee visited the night Shelter
investigation committee visited the night Shelter
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:38 PM IST

टोहाना: मंगलवार को जेजेपी से विधायक देवेंद्र सिंह बबली के रैन बसेरे निरीक्षण के दौरान एकाएक टाइलें गिरने के मामले को लेकर जांच कमेटी ने नगर परिषद का दौरा किया. इस दौरान कमेटी ने तत्कालीन जेई प्रवीन कुमार से मामले के बारे में पूछताछ की.

टाइलों के सैंपल लेने के लिए पहुंची कमेटी के सदस्यों को नगर पालिका के रैन बसेरे से टाइलें ही गायब मिली हैं. नगर पालिका के तत्कालीन जेई प्रवीन कुमार को जांच के लिए बुलाया गया है. जांच के दौरान जेई ने गठित टीम के अधिकारियों को बताया कि इस काम की न तो ठेकेदार को पेमेंट की गई है और न ही कोई बिल आया है.

टोहाना में टाइल गिरने के मामले में जांच कमेटी ने किया रैन बसेरे का दौरा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- विधायक के छूते ही गिरने लगीं दीवार से टाइल्स, ऐसे हैं टोहाना के रैन बसेरे

जांच के लिए कमेटी के सदस्यों ने एक्सईन सतीश गर्ग से बात की तो उन्होंने बताया कि इस कार्य का कोई बिल पास नहीं है, न ही इसका कोई किताब में नाम है. जांच के लिए टीम के सदस्यों ने जब रैन बसेरे में प्रवेश किया तो पाया कि दीवारों से पूरी टाइलें गायब थी, इसलिए वो कोई सैंपल भी नहीं ले पाए.

क्या कहते हैं कमेटी के सदस्य?
जांच कमेटी के सदस्य एसडीओ रविंद्र सोढी ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेशानुसार वो टाइल गिरने के मामले की जांच के लिए आए थे, लेकिन दीवारों पर कोई टाइल न होने के चलते वो सैंपल नहीं ले पाए. एसडीओ ने बताया कि नगर परिषद में कार्य करने वाले किसी ठेकेदार का नाम नहीं है और उस समय के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ऐसी टाइल लगाई गई थी.

टोहाना: मंगलवार को जेजेपी से विधायक देवेंद्र सिंह बबली के रैन बसेरे निरीक्षण के दौरान एकाएक टाइलें गिरने के मामले को लेकर जांच कमेटी ने नगर परिषद का दौरा किया. इस दौरान कमेटी ने तत्कालीन जेई प्रवीन कुमार से मामले के बारे में पूछताछ की.

टाइलों के सैंपल लेने के लिए पहुंची कमेटी के सदस्यों को नगर पालिका के रैन बसेरे से टाइलें ही गायब मिली हैं. नगर पालिका के तत्कालीन जेई प्रवीन कुमार को जांच के लिए बुलाया गया है. जांच के दौरान जेई ने गठित टीम के अधिकारियों को बताया कि इस काम की न तो ठेकेदार को पेमेंट की गई है और न ही कोई बिल आया है.

टोहाना में टाइल गिरने के मामले में जांच कमेटी ने किया रैन बसेरे का दौरा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- विधायक के छूते ही गिरने लगीं दीवार से टाइल्स, ऐसे हैं टोहाना के रैन बसेरे

जांच के लिए कमेटी के सदस्यों ने एक्सईन सतीश गर्ग से बात की तो उन्होंने बताया कि इस कार्य का कोई बिल पास नहीं है, न ही इसका कोई किताब में नाम है. जांच के लिए टीम के सदस्यों ने जब रैन बसेरे में प्रवेश किया तो पाया कि दीवारों से पूरी टाइलें गायब थी, इसलिए वो कोई सैंपल भी नहीं ले पाए.

क्या कहते हैं कमेटी के सदस्य?
जांच कमेटी के सदस्य एसडीओ रविंद्र सोढी ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेशानुसार वो टाइल गिरने के मामले की जांच के लिए आए थे, लेकिन दीवारों पर कोई टाइल न होने के चलते वो सैंपल नहीं ले पाए. एसडीओ ने बताया कि नगर परिषद में कार्य करने वाले किसी ठेकेदार का नाम नहीं है और उस समय के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ऐसी टाइल लगाई गई थी.

Intro:विधायक देवेंद्र बबली के रैन बसेेरे के निरीक्षण के दौरान एकाएक गिरी टाईलों का मामला।
जिला उपायुक्त के आदेशानुसार गठित कमेटी पंहुची।
कमेटी सदस्यों को नही मिली सैंपल के लिए दीवार पर लगी टाईले, बिना सैंपल लिए लौटी टीम। Body:जजपा से विधायक देवेंद्र सिंह बबली के रैन बसेरे निरीक्षण के दौरान एकाएक टाईले गिरने के मामले को लेकर जांच कमेटी ने नगर परिषद का दौरा किया तथा तत्कालीन जेई प्रवीन कुमार से मामले बारे पूछताछ की। टाईलों के संैपल लेने के लिए पहुंची कमेटी के सदस्यों को नप के रैन बसेरे से टाईले ही गायब मिली है। नप के तत्कालीन जेई प्रवीन कुमार को जांच के लिए बुलाया गया, जांच के दौरान जेई ने गठित टीम के अधिकारियों को बताया कि इस काम की न तो ठेकेदार को पेमेंट की गई है तथा न ही कोई बिल आया है। जांच के लिए कमेटी के सदस्यों ने एक्सईन सतीश गर्ग से बात की तो उन्होंने बताया कि इस कार्य का कोई बिल पास नही है, तथा न ही इसका कोई किताब में नाम नही है। जांच के लिए टीम के सदस्यों ने जब रैन बसेरे में प्रवेश किया तो पाया कि दीवारों से पूरी टाईलें गायब थी इसलिए वे कोई सैंपल भी ले पाए।
बाईट- क्या कहते है कमेटी के सदस्य।
इस दौरान जांच कमेटी के सदस्य एसडीओ रविंद्र सोढी ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेशानुसार वे टाईले गिरने के मामले की जांच के लिए आए थे लेकिन दीवारों पर कोई टाईल न होने के चलते वे सैंपल नही ले पाए है। एसडीओ ने बताया कि नगर परिषद में कार्य को करने वाले किसी ठेकेदार का नाम नही है तथा उस समय के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ऐसी टाईले लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस काम के होते समय जांच न होने के चलते यह हादसा हुआ है। एसडीओ ने कहा कि टाईलों को लगाने के लिए सही तरीके से कार्य नही किया गया है, नप के जेई प्रवीन को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
जेई ने किसी भी तरह का बिल न पास होने व ठेके दार का नाम नही बताया है।
बाईट- क्या कहते है एक्सईन।
इस बारें में नगर परिषद के एक्सईन सतीश गर्ग ने बताया कि टाईले गिरने के मामले में जंाच के लिए जिला उपायुक्त द्वारा बनाई गई कमेटी के सदस्य आए थे। उन्होंने बताया कि टाईले न होने के चलते सैंपल नही ले पाए तथा इस कार्य का कोई किताब में रिकार्ड नही है। गुरूवार सांय जजपा विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने कुछ दिन पहले रात्रि के समय नगर परिषद में बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया था, इस दौरान दीवारों पर लगी टाईलें एकाएक गिरने लगी थी जिससे विधायक स्वंय भी बाल-बाल बच गए थे। विधायक देवेंद्र बबली ने मामलें को सांसद सुनीता दुग्गल की अध्यक्षता में हो रही बैठक में उठाया तो जिला उपायुक्त एसडीओ लोकनिर्माण विभाग टोहाना रामफल मोर व एसडीओ भूना रविंद्र सोढ़ी की एक कमेटी का गठन किया। जिला उपायुक्त ने कमेटी को एक सप्ताह में रिर्पोट सोंपने की बात कही है। Conclusion:bite_ जांच कमेटी के सदस्य एसडीओ रविंद्र सोढी
bite_ नगर परिषद के एक्सईन सतीश गर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.