टोहाना: मंगलवार को जेजेपी से विधायक देवेंद्र सिंह बबली के रैन बसेरे निरीक्षण के दौरान एकाएक टाइलें गिरने के मामले को लेकर जांच कमेटी ने नगर परिषद का दौरा किया. इस दौरान कमेटी ने तत्कालीन जेई प्रवीन कुमार से मामले के बारे में पूछताछ की.
टाइलों के सैंपल लेने के लिए पहुंची कमेटी के सदस्यों को नगर पालिका के रैन बसेरे से टाइलें ही गायब मिली हैं. नगर पालिका के तत्कालीन जेई प्रवीन कुमार को जांच के लिए बुलाया गया है. जांच के दौरान जेई ने गठित टीम के अधिकारियों को बताया कि इस काम की न तो ठेकेदार को पेमेंट की गई है और न ही कोई बिल आया है.
ये भी पढ़ें- विधायक के छूते ही गिरने लगीं दीवार से टाइल्स, ऐसे हैं टोहाना के रैन बसेरे
जांच के लिए कमेटी के सदस्यों ने एक्सईन सतीश गर्ग से बात की तो उन्होंने बताया कि इस कार्य का कोई बिल पास नहीं है, न ही इसका कोई किताब में नाम है. जांच के लिए टीम के सदस्यों ने जब रैन बसेरे में प्रवेश किया तो पाया कि दीवारों से पूरी टाइलें गायब थी, इसलिए वो कोई सैंपल भी नहीं ले पाए.
क्या कहते हैं कमेटी के सदस्य?
जांच कमेटी के सदस्य एसडीओ रविंद्र सोढी ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेशानुसार वो टाइल गिरने के मामले की जांच के लिए आए थे, लेकिन दीवारों पर कोई टाइल न होने के चलते वो सैंपल नहीं ले पाए. एसडीओ ने बताया कि नगर परिषद में कार्य करने वाले किसी ठेकेदार का नाम नहीं है और उस समय के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ऐसी टाइल लगाई गई थी.