फतेहाबादः भट्टूकलां इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक आइसक्रीम फैक्ट्री और एक सोडा फैक्ट्री पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने आइसक्रीम फैक्ट्री से भारी मात्रा में पाउडर और केमिकल बरामद किए. छापेमारी करने वाली टीम ने कुल्फियों और आइसक्रीम के सैंपल भी भरे.
बताया जा रहा है काफी अनियमितताएं पाए जाने के चलते फैक्ट्री सील भी की जा सकती है.
वहीं ग्राम सचिवालय के पीछे बनी सोडा फैक्ट्री पर भी टीम ने छापा मारा तो फैक्ट्री संचालक ताला लगाकर मौके से फरार हो गया. टीम ने बाजार से इस फैक्ट्री के सोडे के सैंपल उठाए हैं.
ये भी पढ़ेः- पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण, प्यास बुझाने के लिये दूर से लाना पड़ता है पानी
फूड एंड सेफ्टी इंस्पेक्टर डॉ. सुरेंद्र पुनिया ने बताया कि शिकायत मिली थी कि इन फैक्ट्रियों में नकली और घटिया क्वालिटी की आइसक्रीम और सोडा तैयार किया जा रहा है. जिसके आधार पर टीम ने यहां छापेमारी की.