फतेहाबाद: जिले के कारियां गांव के राजकीय प्राइमरी स्कूल में अवैध पिस्तौल मिला (Illegal pistol recovered in Fatehabad) है. दरअसल वीरवार सुबह जब स्कूल इंचार्ज विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए एजुसेट तैयार कर रहे थे तो बॉक्स में पिस्तौल दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दी. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्तौल को अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि यह पिस्तौल स्कूल में चौकादीर का काम करने जगदीश के बेटे रामधारी की है. पुलिस ने इस मामले में रामधारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस को दी शिकायत में हिसार के बाडला के रहने वाले सुरेंद्र ने बताया कि वे कारियां गांव फतेहाबाद के राजकीय प्राइमरी स्कूल (Karian Village of Fatehabad) में बतौर प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं. उनके स्कूल में जगदीश चौकीदार के पद पर कार्यरत है. उसके पास कमरों की चाबियां होती है. चौकीदार जगदीश कई दिनों से बाहर गया हुआ है. स्कूल की देखभाल और सफाई का काम चौकीदार जगदीश का बेटा रामधारी संभाल रहा है.
वीरवार को वे स्कूल में छात्रों को एजुसेट से पढ़ाने के लिए सिस्टम तैयार कर रहे थे. इसी दौरान एजुसेट की अलमारी के नीचे दराज में एक अवैध पिस्तौल ( Illegal Pistol Found In Cupboard Of Government School Fatehabad) मिला. स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूलों के कमरों की चाबी चौकीदार के बेटे रामधारी के पास होती है. उन्हें शक है कि यह पिस्तौल रामधारी का है.
वहीं इस मामले में सदर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल इंचार्ज की तरफ से सूचना आई थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कारियां गांव के राजकीय प्राइमरी स्कूल (Government Primary School of Karian Village) में अवैध पिस्तौल मिला है. बरामद हुआ पिस्तौल 12 बोर का है. स्कूल के प्रधानाचार्य की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच के बाद ही मामले में खुलासा किया जा सकता है.