फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. 1169 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. अगर बात करें वोटिंग प्रतिशत की तो हरियाणा का कुल मतदान प्रतिशत 65 रहा तो वहीं फतेहाबाद जिले का मतदान प्रतिशत प्रदेशभर में पहले स्थान पर रहा है.
फतेहाबाद में सबसे ज्यादा मतदान
फतेहाबाद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 76.9 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो प्रदेश के कुल मतदान प्रतिशत से भी ज्यादा है. जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने फतेहाबाद के नागरिकों को रिकॉर्ड तोड़ मतदान के लिए बधाई दी. फतेहाबाद जिले में कुल 76.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया हैं. वहीं जिले की टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 80.6 प्रतिशत, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 76.8 प्रतिशत और रतिया विधानसभा क्षेत्र में 73.3 प्रतिशत मतदान हुआ है.
फतेहाबाद में 76.9 प्रतिशत मतदान
डीसी ने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 20 हजार 68 मतदाताओं में से 1 लाख 77 हजार 291 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसी तरह फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 39 हजार 945 मतदाताओं में से 1 लाख 83 हजार 965 और रतिया विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 14 हजार 373 मतदाताओं में से 1 लाख 57 हजार 36 मतदाताओं ने अपने वोट डाला.
ये भी पढ़िए: विधानसभा चुनाव 2019: कहीं बरसी गोलियां कहीं चली लाठियां, 65 फीसदी हुआ मतदान
ईवीएम में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में मतदान को संपन्न करवाने के लिए 2800 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी पोलिंग पार्टी में, 364 माईक्रो ऑब्जर्वस, 52 सेक्टर ऑफिसर, 26 ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ईवीएम चौधरी मनीराम गोदारा कन्या महाविद्यालय में रखवाई गई है. ईवीएम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा बनाई गई है. जिसमें पहली लेयर की सुरक्षा का जिम्मा सीएपीएफ, दूसरी आईआरबी और तीसरी लेयर पर स्टेट पुलिस का है.