फतेहाबाद: टोहाना में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविन्द्र सागु ने सभी को इस बीमारी के प्रति सावधानी बरतने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा इस मौके पर शहर में रैली का आयोजन भी किया गया.
नागरिक अस्पताल टोहाना के द्वारा शहर में आमजन को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इस बीमारी के प्रति सावधानी व जागरूक होने के बारे में सभी को बताया गया.
इस शिविर में विशेष तौर पर विभिन्न स्तर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने भागेदारी की. इस शिविर के बाद शहर में एक जागरूता रैली भी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा निकाली गई. जिसमें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए नारे भी लगाए गए.
इसके बारें में सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविन्द्र सागु ने बताया कि शहर में लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है इस बीमारी से सावधानी रखना ही इसका बचाव है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में इस बीमारी के लिए एक अलग से वार्ड भी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की