फतेहाबाद: फतेहाबाद में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने आज हाथों में काले झंडे लेकर बस स्टैंड में प्रदर्शन किया. इस दौरान हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कर्मचारियों का कहना है कि आज जिला स्तर पर पूरे प्रदेश में कर्मचारी प्रदर्शन करके सरकार को नींद से जगाने का काम कर रहे हैं. कर्मचारियों के द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो 26 जून को पूरे हरियाणा में 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद पहुंची कर्मचारियों की साइकिल यात्रा, पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग
फतेहाबाद में सरकार के खिलाफ हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन: वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने कहा कि आज रोडवेज कर्मचारियों के द्वारा पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, कर्मचारी हाथों में काले झंडे लेकर रोष जाहिर कर रहे हैं. सरबत सिंह पूनिया ने कहा कि, हिसार रोडवेज जीएम के द्वारा कर्मचारियों के दूरदराज तबादले किए गए हैं. कर्मचारी उचित समस्याओं को लेकर हिसार बस स्टैंड पर धरना दे रहे थे. इसी के चलते रोडवेज जीएम ने उनके दूरदराज इलाकों में तबादले कर दिए, जिसको लेकर रोडवेज कर्मचारी काफी खफा हैं.
26 जून को सांकेतिक हड़ताल की चेतावनी: सरबत सिंह पूनिया ने कहा कि अगर इन तबादलों को रद्द नहीं किया जाता तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, 23 जून को कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर परिवहन मंत्री से मिलेंगे और अगर उनकी बातचीत सही दिशा में नहीं होगी तो 26 जून को पूरे प्रदेश में में सांकेतिक हड़ताल करेंगे. इस दिन हरियाणा रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध, दुकानदारों ने मेन रोड पर लगाया जाम
ये है हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की मांगें: हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के प्रदेश महासचिव ने कहा कि, हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों को पक्का करने, अवकाश में की गई कटौती को वापस लेने, चालक और परिचालकों का ग्रेड पे बढ़ाने, कर्मचारियों को जोखिम भत्ता देने और कौशल रोजगार निगम भंग करने संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.