फतेहाबाद: प्रदेश सरकार द्वारा नागरिक अस्पतालों की स्थिति में सुधार लाने के लिए लाखों रुपये का बजट पास किया गया है. जिसका टोहाना के नागरिक अस्पताल को भी लाभ मिलने वाला है. टोहाना के नागरिक अस्पताल में दर्जनभर नए स्वास्थ्य उपकरण आएंगे.
हरियाणा प्रदेश सरकार के द्वारा नागरिक अस्पताल की दशा को सुधारने के लिए विभाग की ओर से टोहाना नागरिक अस्पताल को पत्र प्राप्त हो गया है. इसके बारे में जानकारी देते हुए टोहाना के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हरविंदर सागू ने बताया कि अब नए उपकरण आ जाने से टोहाना नागरिक अस्पताल को पुरानी एक्स-रे मशीन से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं अन्य सामान के आ जाने से चिकित्सकों के साथ यहां इलाज करा रहे मरीजों को भी बेहद लाभ पहुंचेगा.
टोहाना नागरिक अस्पताल को मिलेगा ये सामान
- 12 लाख रुपये की लागत से नई एक्स-रे मशीन टोहाना के नागरिक अस्पताल को मिलेगी
- 2 लाख 20 हजार रुपये की लागत से दो मल्टीपल मॉनिटर भी मिलेंगे
- एनबीएसयू विभाग के लिए लगभग 23000 रुपये की लागत के दो इन्फ्यूजन पंप लगेंगे
- 8 लाख 11000 रुपये की लागत का सीआर सिस्टम शव ग्रह को मिलेगा
- 6 लाख 37000 रुपये की लागत से एलिवेटिड पेड़ स्टेल टेबल मिलेगा
- 8 लाख 83 हजार की लागत से डेफबीलेटर सीपीआर मॉनिटरिंग मशीन मिलेगी
- 1 लाख 65 हजार रुपये की लागत से वायरलेस अपराइट्स और अन्य सामान मिलेगा
इस समान के आ जाने से टोहाना के नागरिक अस्पताल में रोगियों के रोग को पहचानने में उनका इलाज करने में नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों को बेहद मदद मिलेगी. अब देखने वाली बात ये होगी कि कितनी जल्दी ये समान टोहाना के नागरिक अस्पताल को उपलब्ध हो पाता है?
ये भी पढ़ें:-'सीएम और ओपी धनखड़ विचार विमर्श कर MSP पर बयान दें'