ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड परीक्षा में छात्रों के अजब-गजब जवाब: किसी ने मांगा बेटी का नंबर, तो किसी ने फेल होने पर दी सुसाइड की धमकी - students pleaded for passing in answer sheets

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की मार्किंग (haryana board exam 2022) में विद्यार्थियों के हैरान कर देने वाले जवाब सामने आए (Fatehabad 10th and 12th students Surprising answers) हैं. परीक्षा में विद्यार्थियों ने उन्हें पास करने के लिए तरह-तरह कि बातें लिखी हैं, जिसे पढ़कर अध्यापकों के साथ-साथ आपकी भी हंसी छूट जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Fatehabad 10th and 12th students Surprising answers
विद्यार्थियों के हैरान कर देने वाले जवाब
author img

By

Published : May 14, 2022, 4:00 PM IST

फतेहाबाद: इन दिनों हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (haryana board exam 2022) पेपर चेक हो रहे हैं. उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ छात्रों ने पास करने की इमोशनल अपील (students pleaded for passing in answer sheets) की हुई है. परीक्षा में पास करने को लेकर ऐसी-ऐसी अर्ज की गई है कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी. किसी छात्रा ने लिखा है कि अच्छे नंबर नहीं मिले तो पापा शादी करवा देंगे, तो किसी ने सीधे लिखा है कि आपकी बेटी की तरह हूं माफ कर दीजिए. मार्किंग के दौरान पेपर चेक करने वाले टीचर्स इन छात्रों के लिखे जवाब पढ़कर हैरान भी होंगे और जरूर हंस भी रहे होंगे.

गलती के लिए माफ करना, आपकी बेटी जैसी हूं : एक छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में अपने लिखे गलत जवाबों के लिए माफी भी मांगी है और साथ में खुद को पास करने के लिए टीचर से इमोशनल गुहार भी लगाई है. छात्रा ने लिखा है कि 'सर प्लीज छोटे प्रश्नों में गलती के लिए माफ करना, प्लीज सर आपकी बेटी जैसी हूं। Thank you Sir.

छात्रा ने लिखा आपकी बेटी जैसी हूं
छात्रा ने लिखा आपकी बेटी जैसी हूं

मुझे पास कर दो : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं के कई छात्रों ने सिर्फ पास होने की गुहार लगाई है. भले उन्होंने अपनी उत्तर पुस्तिका में कुछ लिखा हो या नहीं. वहीं कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिन्हें शायद ना तो प्रश्नों के उत्तर आते थे और ना ही गुहार लगाने का हुनर (Students requested to pass in answer sheets) आता है. इस छात्र ने तो प्रश्न के उत्तर में ही लिख दिया कि 'ये मुझे नहीं आता है, मुझे पास कर दो'.

उत्तर में लिखा मुझे ये नहीं आता
उत्तर में लिखा मुझे ये नहीं आता

सबसे दर्द भरी दास्तान: एक छात्रा ने पूरे दो पेज में अपनी व्यथा सुनाई है. उत्तर पढ़ने पर ये 12वीं की छात्रा लगती है. इस छात्रा ने दो पेज पर अपनी जिंदगी का मानो सारा दुख लिख दिया है. पिताजी शराब पीते हैं, जीवन में कोई दोस्त नहीं है और मां सौतेली है. छात्रा फौज में जाना चाहती है लेकिन टीचर से गुजारिश है कि उसे पास कर दिया जाए. क्योंकि अगर वो अच्छे नंबरों से पास नहीं हुई तो पिताजी शादी कर देंगे. छात्रा के मुताबिक उसके जीवन में बहुत दुख है और मां-बाप समेत कोई भी उससे अच्छा बर्ताव नहीं करता. हालांकि उसकी दुखभरी कहानी में भी इतनी गलतियां हैं कि मार्किंग करने वाली टीचर भी दुखी हो गई और जवाब को पूरा काटकर उसपर out of subject लिख दिया.

ये उत्तर पढ़कर हंसी छूट जाएगी
ये उत्तर पढ़कर हंसी छूट जाएगी

...वरना सुसाइड कर लूंगी: इस छात्रा ने अपनी दुखभरी कहानी को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि उसकी एक सौतेली बहन भी है और उसकी सौतेली मां उससे काम करवाती है और मारती पीटती भी है. जिसके बाद पापा ने बोला की 75% नंबर नहीं लाई तो तेरी शादी कर देंगे, पापा भी नहीं जानते कि 75% कितने होते हैं. ये सब मेरी मां ने पापा को सिखाया है. अगर मेरे इतने नंबर नहीं आए तो मेरी शादी हो जाएगी और लाइफ खत्म.

उत्तर पुस्तिका में छात्रा ने लिखी अपनी दर्दभरी दास्तां
उत्तर पुस्तिका में छात्रा ने लिखी अपनी दर्दभरी दास्तां

छात्रा ने लिखा है कि उसने जिंदगी में Good के अलावा कुछ नहीं मांगा. लेकिन आज मैं आपसे अपनी जिंदगी मांग रही हूं, वरना मैं सुसाइड कर लूंगी. क्योंकि पापा नहीं समझेंगे, उनकी नजर में हम सिर्फ घर का काम कर सकती हैं. लेकिन सर मैंने बहुत मेहनत की है बस इतनी से हेल्प कर दो. मैं प्रॉमिस करती हूं कि मैं अपनी लाइफ में आर्मी का सपना पूरा करूंगी. Thank you sir. हालांकि इस छात्रा ने अपनी इस दुखभरी दास्तान लिखने में ही कई गलतियां की हैं ऐसे में टीचर का दिल भी पिघले तो कैसे.

छात्र ने लिखा फ्रेंडशिप करवा दो अपनी बेटी से
छात्र ने लिखा फ्रेंडशिप करवा दो अपनी बेटी से

फ्रेंडशिप करवा दो अपनी बेटी के साथ: एक छात्र ने खुद की तारीफ करते हुए लिखा है कि मैं बहुत अच्छा हूं मैडम जी, मुझे पास कर देना. फ्रेंडशिप करवा दो अपनी बेटी के साथ. इस तरह के जवाब मार्किंग करने वाले टीचर्स को भी हैरान कर रहे हैं. इस छात्र की हिंदी भी टीचर्स को और परेशान कर रही है. एक छात्र ने तो तीन से चार लाइन का उत्तर देकर लिखा कि मैंने 5 नंबर का उत्तर लिख दिया है अब मुझे पास कर देना.

उत्तर पुस्तिका में पास करने की गुहार
उत्तर पुस्तिका में पास करने की गुहार

जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने कहा कि बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की मार्किंग हो रही है. कुछ बच्चे शरारती होते हैं और आउट ऑफ वे में जाकर पेपर में गलत लिख देते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी अध्यापकों से अपील करूंगा की अध्यापक बच्चों को क्लास में बताए कि इस तरह की गतिविधि और इस तरह की एक्टिविटी बोर्ड की परीक्षाओं में ना करें.

हरियाणा बोर्ड परीक्षा में छात्रों के अजब-गजब जवाब: किसी ने मांगा बेटी का नंबर, तो किसी ने फेल होने पर दी सुसाइड की धमकी

फतेहाबाद: इन दिनों हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (haryana board exam 2022) पेपर चेक हो रहे हैं. उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ छात्रों ने पास करने की इमोशनल अपील (students pleaded for passing in answer sheets) की हुई है. परीक्षा में पास करने को लेकर ऐसी-ऐसी अर्ज की गई है कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी. किसी छात्रा ने लिखा है कि अच्छे नंबर नहीं मिले तो पापा शादी करवा देंगे, तो किसी ने सीधे लिखा है कि आपकी बेटी की तरह हूं माफ कर दीजिए. मार्किंग के दौरान पेपर चेक करने वाले टीचर्स इन छात्रों के लिखे जवाब पढ़कर हैरान भी होंगे और जरूर हंस भी रहे होंगे.

गलती के लिए माफ करना, आपकी बेटी जैसी हूं : एक छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में अपने लिखे गलत जवाबों के लिए माफी भी मांगी है और साथ में खुद को पास करने के लिए टीचर से इमोशनल गुहार भी लगाई है. छात्रा ने लिखा है कि 'सर प्लीज छोटे प्रश्नों में गलती के लिए माफ करना, प्लीज सर आपकी बेटी जैसी हूं। Thank you Sir.

छात्रा ने लिखा आपकी बेटी जैसी हूं
छात्रा ने लिखा आपकी बेटी जैसी हूं

मुझे पास कर दो : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं के कई छात्रों ने सिर्फ पास होने की गुहार लगाई है. भले उन्होंने अपनी उत्तर पुस्तिका में कुछ लिखा हो या नहीं. वहीं कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिन्हें शायद ना तो प्रश्नों के उत्तर आते थे और ना ही गुहार लगाने का हुनर (Students requested to pass in answer sheets) आता है. इस छात्र ने तो प्रश्न के उत्तर में ही लिख दिया कि 'ये मुझे नहीं आता है, मुझे पास कर दो'.

उत्तर में लिखा मुझे ये नहीं आता
उत्तर में लिखा मुझे ये नहीं आता

सबसे दर्द भरी दास्तान: एक छात्रा ने पूरे दो पेज में अपनी व्यथा सुनाई है. उत्तर पढ़ने पर ये 12वीं की छात्रा लगती है. इस छात्रा ने दो पेज पर अपनी जिंदगी का मानो सारा दुख लिख दिया है. पिताजी शराब पीते हैं, जीवन में कोई दोस्त नहीं है और मां सौतेली है. छात्रा फौज में जाना चाहती है लेकिन टीचर से गुजारिश है कि उसे पास कर दिया जाए. क्योंकि अगर वो अच्छे नंबरों से पास नहीं हुई तो पिताजी शादी कर देंगे. छात्रा के मुताबिक उसके जीवन में बहुत दुख है और मां-बाप समेत कोई भी उससे अच्छा बर्ताव नहीं करता. हालांकि उसकी दुखभरी कहानी में भी इतनी गलतियां हैं कि मार्किंग करने वाली टीचर भी दुखी हो गई और जवाब को पूरा काटकर उसपर out of subject लिख दिया.

ये उत्तर पढ़कर हंसी छूट जाएगी
ये उत्तर पढ़कर हंसी छूट जाएगी

...वरना सुसाइड कर लूंगी: इस छात्रा ने अपनी दुखभरी कहानी को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि उसकी एक सौतेली बहन भी है और उसकी सौतेली मां उससे काम करवाती है और मारती पीटती भी है. जिसके बाद पापा ने बोला की 75% नंबर नहीं लाई तो तेरी शादी कर देंगे, पापा भी नहीं जानते कि 75% कितने होते हैं. ये सब मेरी मां ने पापा को सिखाया है. अगर मेरे इतने नंबर नहीं आए तो मेरी शादी हो जाएगी और लाइफ खत्म.

उत्तर पुस्तिका में छात्रा ने लिखी अपनी दर्दभरी दास्तां
उत्तर पुस्तिका में छात्रा ने लिखी अपनी दर्दभरी दास्तां

छात्रा ने लिखा है कि उसने जिंदगी में Good के अलावा कुछ नहीं मांगा. लेकिन आज मैं आपसे अपनी जिंदगी मांग रही हूं, वरना मैं सुसाइड कर लूंगी. क्योंकि पापा नहीं समझेंगे, उनकी नजर में हम सिर्फ घर का काम कर सकती हैं. लेकिन सर मैंने बहुत मेहनत की है बस इतनी से हेल्प कर दो. मैं प्रॉमिस करती हूं कि मैं अपनी लाइफ में आर्मी का सपना पूरा करूंगी. Thank you sir. हालांकि इस छात्रा ने अपनी इस दुखभरी दास्तान लिखने में ही कई गलतियां की हैं ऐसे में टीचर का दिल भी पिघले तो कैसे.

छात्र ने लिखा फ्रेंडशिप करवा दो अपनी बेटी से
छात्र ने लिखा फ्रेंडशिप करवा दो अपनी बेटी से

फ्रेंडशिप करवा दो अपनी बेटी के साथ: एक छात्र ने खुद की तारीफ करते हुए लिखा है कि मैं बहुत अच्छा हूं मैडम जी, मुझे पास कर देना. फ्रेंडशिप करवा दो अपनी बेटी के साथ. इस तरह के जवाब मार्किंग करने वाले टीचर्स को भी हैरान कर रहे हैं. इस छात्र की हिंदी भी टीचर्स को और परेशान कर रही है. एक छात्र ने तो तीन से चार लाइन का उत्तर देकर लिखा कि मैंने 5 नंबर का उत्तर लिख दिया है अब मुझे पास कर देना.

उत्तर पुस्तिका में पास करने की गुहार
उत्तर पुस्तिका में पास करने की गुहार

जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने कहा कि बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की मार्किंग हो रही है. कुछ बच्चे शरारती होते हैं और आउट ऑफ वे में जाकर पेपर में गलत लिख देते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी अध्यापकों से अपील करूंगा की अध्यापक बच्चों को क्लास में बताए कि इस तरह की गतिविधि और इस तरह की एक्टिविटी बोर्ड की परीक्षाओं में ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.