ETV Bharat / state

फतेहाबाद: किसान ने डेढ़ लाख रुपये में बेची गाय, नोटों की माला पहनाकर किया विदा - किसान ने गाय को पहनाई नोटों की माला

मेहूवाला के किसान राजपाल ने अपनी गाय डेढ़ लाख में कैथल के रहने वाले अंकुर रावत को बेची. गाय को बेचते वक्त किसान ने गाय को नोटों की माला पहना कर घर से विदा किया. राजपाल ने बताया कि उसकी ये गाय रोज करीब 20 लीटर दूध देती है.

टोहाना के किसान ने डेढ़ लाख रुपये में बेची गाय
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 10:48 PM IST

फतेहाबाद: जिले के मेहूवाला गांव के एक किसान ने हरियाणा नस्ल की गाय डेढ़ लाख रुपये में बेची. गाय की अच्छी कीमत मिलने पर किसान राजपाल इतना खुश हुआ कि उसने अपनी गाय को नोटों की माला पहनाकर विदा किया.

किसान ने डेढ़ लाख में बेची गाय
बता दें कि मेहूवाला के किसान राजपाल ने अपनी गाय डेढ़ लाख में कैथल के रहने वाले अंकुर रावत को बेची. गाय को बेचते वक्त किसान ने गाय को नोटों की माला पहना कर घर से विदा किया. राजपाल ने बताया कि उसकी ये गाय रोज करीब 20 लीटर दूध देती है.

1.50 लाख रुपये में बिकी गाय

कैथल निवासी अंकुर ने खरीदी गाय
किसान राजपाल ने इससे पहले भी मुर्रा नस्ल की भैंस 6 लाख 37 हजार रुपये में बेची थी. जबिक जो गाय उसने हाल ही बेची वो गाय गर्भावस्था के दौरान 16 किलो दूध देती थी. उसने कहा कि उसे उम्मीद है कि गाय इस बार भी प्रतिदिन 20 लीटर दूध देगी.

ये भी पढ़िए: पलवल के इस किसान ने पेश की मिसाल, डेयरी फार्मिंग कर श्वेत क्रांति को दे रहा बढ़ावा

राजपाल ने बताया कि वो पशुपालन भी करते हैं. मुर्रा नस्ल की भैंसों के साथ राजपाल ने बताया कि जो हरियाणा नस्ल की गाय उसने बेची है, उस गाय ने पशुपालन विभाग की ओर से टोहाना के कन्हड़ी गांव में 4 सितंबर को लगाई पशु प्रदर्शनी में 3100 रुपये का नकद पुरस्कार जिताया था.

वहीं गाय को खरीदने वाले कैथल निवसी अंकुर रावत ने बताया कि उसने दो लाख एक हजार रुपये में गाय और गाय की बछड़ा खरीदा था, लेकिन राजपाल ने गाय की नस्ल चलाने के लिए 51 हजार रुपये में बछड़े को वापस ले लिया.

फतेहाबाद: जिले के मेहूवाला गांव के एक किसान ने हरियाणा नस्ल की गाय डेढ़ लाख रुपये में बेची. गाय की अच्छी कीमत मिलने पर किसान राजपाल इतना खुश हुआ कि उसने अपनी गाय को नोटों की माला पहनाकर विदा किया.

किसान ने डेढ़ लाख में बेची गाय
बता दें कि मेहूवाला के किसान राजपाल ने अपनी गाय डेढ़ लाख में कैथल के रहने वाले अंकुर रावत को बेची. गाय को बेचते वक्त किसान ने गाय को नोटों की माला पहना कर घर से विदा किया. राजपाल ने बताया कि उसकी ये गाय रोज करीब 20 लीटर दूध देती है.

1.50 लाख रुपये में बिकी गाय

कैथल निवासी अंकुर ने खरीदी गाय
किसान राजपाल ने इससे पहले भी मुर्रा नस्ल की भैंस 6 लाख 37 हजार रुपये में बेची थी. जबिक जो गाय उसने हाल ही बेची वो गाय गर्भावस्था के दौरान 16 किलो दूध देती थी. उसने कहा कि उसे उम्मीद है कि गाय इस बार भी प्रतिदिन 20 लीटर दूध देगी.

ये भी पढ़िए: पलवल के इस किसान ने पेश की मिसाल, डेयरी फार्मिंग कर श्वेत क्रांति को दे रहा बढ़ावा

राजपाल ने बताया कि वो पशुपालन भी करते हैं. मुर्रा नस्ल की भैंसों के साथ राजपाल ने बताया कि जो हरियाणा नस्ल की गाय उसने बेची है, उस गाय ने पशुपालन विभाग की ओर से टोहाना के कन्हड़ी गांव में 4 सितंबर को लगाई पशु प्रदर्शनी में 3100 रुपये का नकद पुरस्कार जिताया था.

वहीं गाय को खरीदने वाले कैथल निवसी अंकुर रावत ने बताया कि उसने दो लाख एक हजार रुपये में गाय और गाय की बछड़ा खरीदा था, लेकिन राजपाल ने गाय की नस्ल चलाने के लिए 51 हजार रुपये में बछड़े को वापस ले लिया.

Intro:फतेहाबाद के गांव मेहूवाला के पशुपालक ने डेढ़ लाख रुपए में बेचे गाय, नोटों का हार पहनाकर गाय को किया विदा।Body:फ़तेहाबाद के गांव मेहूवाला के किसान की जिले में प्रथम रही हरियाणा नस्ल की गाय ड़ेढ़ लाख रुपये की बिकी। गाय की अच्छी कीमत मिलने पर मेहूवाला निवासी किसान राजपाल ने खुशी जाहिर की है। राजपाल ने बताया कि वह पशुपालन का कार्य करता है और मुर्रा नस्ल की भैंसों के साथ- साथ हरियाणा नस्ल की गाय भी उसके पास थी। इस गाय ने पशु पालन विभाग द्वारा टोहाना के कन्हड़ी गांव में 4 सितम्बर को लगाए गए जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी में प्रथम स्थान हासिल कर 3100 रुपये का नकद पुरस्कार जीता था। इस गाय को कैथल जिले के गांव फ्रांसवाला से अंकूर रावत ने ड़ेढ़ लाख रुपये में खरीद लिया। अंकूर ने बताया कि उसने दो लाख एक हजार रुपये में गाय व गाय की बछड़ी खरीदी थी। लेकिन राजपाल ने गाय की नस्ल चलाने को लेकर 51 हजार में बछड़ी को वापिस ले लिया। मेहूवाला निवासी राजपाल ने बताया कि हरियाणा नस्ल की यह गाय पिछले ब्यांत में 16 किलोग्राम दुध देती थी। इसके ब्यांत के करीब 10 दिन रहे है, उम्मीद है कि यह इस बार 20 किलोग्राम प्रतिदिन का दुध देगी। उसने बताया कि इससे पहले भी उसकी मुर्रा नस्ल की भैंस 6 लाख 37 हजार में बिकी थी। वह गांव में राज डेयरी फार्म के नाम से काम करता है। उसके पास मुर्रा नस्ल के कई पशु है जिसमें एक मुर्रा नस्ल का झोटा भी है। वहीं हरियाण नस्ल का एक सांड भी है। इन पशुओं से वह अच्छी कमाई करता है। उसने कहा कि किसान खेती के साथ- साथ अच्छी नस्ल के पशु भी पाले तो उससे अच्छा मुनाफा कमा सकता है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.