फतेहाबाद: सोमवार की रात फतेहाबाद के दर्जनों गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते किसानों की सांसें थम गई. इस मौसम में ओले पड़ने से गेहूं और सरसों की फसल को सीधा नुकसान होगा. फतेहाबाद के धांगड, भूथनकलां, भूथन खुर्द, धौलू, नाढोडी सहित दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसल को नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में ओलावृष्टि से किसान की पपीते की फसल हुई बर्बाद
इस संबंध में धांगड गांव के किसान सतवीर सिंह ने बताया कि गेहूं और सरसों की फसल को ओलावृष्टि के चलते नुकसान हुआ है. अगर आने वाले दिनों में भी ओलावृष्टि होती रहती है तो गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह से खराब हो जाएगी. एक तरफ जहां ओलावृष्टि के चलते किसानों को परेशानी हो रही है. वहीं आम लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.