फतेहाबाद: टोहाना की अनाज मंडी में आज किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. यहां पर गुरनाम चढ़ूनी देर शाम पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने मंच के माध्यम से भाजपा-जेजेपी सरकार पर जमकर वार किए.
उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों को चाहिए कि वो देशद्रोही पार्टी भाजपा को वोट ना दें. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि जननायक जनता पार्टी जिसने भाजपा के विरोध में वोट मांगे थे आज वो भाजपा की गोदी में जाकर बैठ गई है. इन दोनों पार्टियों के प्रतिनिधियों को गांव में ना घुसने दें.
ये भी पढे़ं- जनता वोट किसी को भी दे, हमारा मकसद किसानों को हक दिलाना- टिकैत
मंच के माध्यम से लगभग 20 मिनट के अपने संबोधन में गुरनाम सिंह ने किसानों को किसान मजदूर एकता के प्रति जागरूक करते हुए पूंजीपतियों से लड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जब तक पूंजीवाद है, तब तक किसान और मजदूर का भला नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अगर ऐसे लोग आपके बीच में आते हैं जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन नहीं किया तो उन्हें वोट बिल्कुल ना दें. उसकी बजाय किसी गधे को वोट दे दें. उन्होंने मंच के माध्यम से किसानों से अंबानी, अडानी और बाबा रामदेव के प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की बात सीधे तौर पर कही.
ये भी पढ़ें- सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत