फतेहाबाद: नशे पर रोकथाम की मांग को लेकर प्रवीण काशी का धरना 19वें दिन भी जारी है. देर रात पुलिस ने प्रवीण काशी को धक्का शाही से उठाकर नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया. प्रवीण काशी का आरोप है कि थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने उनके साथ काफी दुर्व्यवहार किया है. सुबह प्रवीण काशी फिर से उठकर धरना स्थल पर पहुंच गए और अब हम अनशन पर बैठे हैं.
प्रवीण काशी के साथ अब शहीद सुखदेव सिंह के नाती विशाल नैय्यर भी आ गए हैं. विशाल नैय्यर का कहना है कि शहर थाना प्रभारी के द्वारा दबंगई दिखाई गई है. जब तक पुलिस शहर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर नहीं करती तब तक प्रवीण काशी के साथ विशाल नैयर भी भूख हड़ताल पर रहेंगे.
'जब तक पुलिस पर कार्रवाई नहीं होगी चलता रहेगा अनशन'
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवीण काशी ने कहा कि शहर थाना प्रभारी ने उनके साथ काफी दुर्व्यवहार किया है. ऐसे बर्ताव जैसे किसी मुजरिम के साथ किया जाता है. उनके स्वास्थ्य की जांच किए बगैर उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया, ताकि नशे को लेकर उनके आमरण अनशन को बंद करवाया जा सके. लेकिन विशाल नैय्यर ने ऐलान किया है कि जब तक शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज को लाइन हाजिर नहीं किया जाता तब तक वह भूख हड़ताल पर रहेगा.