फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी सरकार के खिलाफ लगातार हल्ला बोल रहे हैं. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले लंबे समय से कर्मचारी सड़कों पर उतरे हैं. वहीं, अब कर्मचारियों ने फतेहाबाद में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला है.
बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी आज पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज कर्मचारियों ने फतेहाबाद के मुख्य बाजारों में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज कर्मचारियों ने फतेहाबाद में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और शहर में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला. प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है, इसी के चलते आज जिला स्तर पर सरकारी कर्मचारी प्रदर्शन करके सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं.
इस दौरान कर्मचारी नेता रमेश जांडली ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन सरकार के द्वारा इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. इसलिए आज कर्मचारियों ने फतेहाबाद में भी पेंशन आक्रोश मार्च निकाला है और आने वाले समय में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.
भिवानी में भी सड़कों पर उतरे सरकारी कर्मचारी: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज भिवानी के सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क के सामने भारी संख्या में कर्मचारी इकट्ठा हुए. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की और सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं, पुरानी पेंशन की मांग को लेकर संघर्षरत कर्मचारियों ने अब सरकार से आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है. कर्मचारियों ने जनजागरण अभियान की शुरुआत किए जाने का आह्वान किया है. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में आने वाले चुनाव में वोट की चोट कर सरकार को कर्मचारियों की एकता का सबूत देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक, पेंशन बढ़ोतरी समेत इन मांगों को लेकर देंगे मंडल स्तरीय धरना