ETV Bharat / state

मिसाल: तपती गर्मी में मानवता की ठंडक का एहसास, स्टेशन पर निःशुल्क पानी की सेवा

टोहाना रेलवे स्टेशन पर दैनिक रेल यात्री संघ की ओर से सेवा की जाती है. संघ के लोग यात्रियों को निःशुल्क पानी पिलाते हैं. जो यात्री ट्रेन में होते हैं, उन्हें भी पानी की बोलत भर के दी जाती है.

मिसाल: तपती गर्मी में मानवता की ठंडक का सुखद एहसास, स्टेशन पर निशुल्क पानी की सेवा
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 11:22 AM IST

फतेहाबाद: पूरे उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है. लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. चिलचिलाती गर्मी में लोग दिन के वक्त बाहर जाने से बच रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस धूप में लोगों को फ्री में पानी पिला रहे हैं.

रेलवे स्टेशन पर निशुल्क पानी की सेवा, क्लिक कर देखें वीडियो.

टोहाना में दैनिक रेल यात्री संघ लोगों की प्यास बुझाने का काम कर रहा है.संघ से जुड़े लोग यात्रियों को निःशुल्क पानी पिला रहे हैं. यही नहीं पक्षियों के लिए भी संघ की ओर से घोंसले बनाए गए हैं, ताकि धूप से पक्षियों को भी आराम मिल सके.

संघ से जुड़े लोग ट्रेन में बैठे यात्रियों को भी पानी की बोलतें भर के देते हैं. दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान राजेश नागपाल ने कहा कि ट्रेन में यात्रियों को पीने का पानी भी खरीद कर पीना पड़ता है. गरीब यात्री महंगा पानी होने की वजह से प्यासे रह जाते हैं. संघ ऐसे ही यात्रियों की प्यास बुझाने का काम करता है.

फतेहाबाद: पूरे उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है. लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. चिलचिलाती गर्मी में लोग दिन के वक्त बाहर जाने से बच रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस धूप में लोगों को फ्री में पानी पिला रहे हैं.

रेलवे स्टेशन पर निशुल्क पानी की सेवा, क्लिक कर देखें वीडियो.

टोहाना में दैनिक रेल यात्री संघ लोगों की प्यास बुझाने का काम कर रहा है.संघ से जुड़े लोग यात्रियों को निःशुल्क पानी पिला रहे हैं. यही नहीं पक्षियों के लिए भी संघ की ओर से घोंसले बनाए गए हैं, ताकि धूप से पक्षियों को भी आराम मिल सके.

संघ से जुड़े लोग ट्रेन में बैठे यात्रियों को भी पानी की बोलतें भर के देते हैं. दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान राजेश नागपाल ने कहा कि ट्रेन में यात्रियों को पीने का पानी भी खरीद कर पीना पड़ता है. गरीब यात्री महंगा पानी होने की वजह से प्यासे रह जाते हैं. संघ ऐसे ही यात्रियों की प्यास बुझाने का काम करता है.

Intro:जब चलती ट्रैन में यात्रियों को मंहगा पानी खरीदने से मोहताज देखा तो आया विचार, दैनिक रेल यात्री संघ शहरवासियों के साथ मिलकर कर रहा है पुनित कार्य। मानव भलाई के साथ पक्षियों को भी दिया रैन बेसरा। Body:खबर अच्छी है सारी दिन हम भ्भी मार-काट लुट-पाट की खबरें सुन कर कई बार एक नकारत्मक अवसाद का शिकार हो जाते है कि कही मानवता जिन्दा है भी है या नहीं। पर हम आपको बता दे कि मानवता जिन्दा है बस हम उसे देख कर भी अनदेखा कर जाते है। ऐसा ही पुनित कार्य के उदाहरण बनकर पिछले कई वर्षो से रेलवे स्टैशन टोहाना पर शीतल-स्वच्छ जल की सेवा का कार्य दैनिक रेल यात्री संघ के द्वारा किया जा रहा है उन्होनें आपस में पैसे इक्कठा कर रेलवे स्टैशन पर ठन्डे साफ पानी के लिए दो चिल्लर लगावाए है, दर्जन भी हमेशा ढक कर रखी जाने वाली पानी की ट्रालियों को बनवाया व तपती गर्मी में रेल में बैठे यात्रियों को निशुल्क जल सेवा मुहिया करवाते है। जब टोहाना शहर रेलवे स्टैशन पर रेल रूकती है ये कार्यकर्ता भाग-भाग कर प्यासे रेल यात्रियों को जल मुहिया करवाते है उनके लिए पानी की बोतल भरते है। इसके बारे में दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान राजेश नागपाल ने बताया कि रेल में जब आम यात्रियों का मंहगा साफ स्वच्छ पानी खरीदने से हिचकते देखा तो उनके मन में यह विचार आया आज सभी के सहयोग से यह कार्य चल रहा है। अबकी बार रेलवे स्टैशन पर पक्षियों के लिए घोसला भी पेड़ पर लगाया गया है जिससे गर्मी में इन्हें भी आसरा मिल सके। ये उन युवाओं के लिए अनुकरणीय है जिन्हें किसी मानव हित कार्य की तलाश है।Conclusion: टोहाना से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
विजुवल -
बाईट1 - राजेश नागपाल, प्रधान दैनिक रेल यात्री संघ टोहाना ।
vis 1- रेलवे स्टैशन पर पानी की निशुल्क सेवा करते, पक्षियों के घोसले लगाते हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.