ETV Bharat / state

फतेहाबाद में कोरोना की आड़ में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश - फतेहाबाद वायरल वीडियो अफवाह

फतेहाबाद में कोरोना को लेकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. जिले में कोरोना के नाम पर अफवाह फैलाने को लेकर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

fatehabad
fatehabad
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:10 AM IST

फतेहाबाद: कोरोना की आड़ में फतेहाबाद में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में झूठी अफवाह फैलाने को लेकर 4 लोगों पर केस दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

पहले मामले में गांव समैन में लोगों द्वारा गांव में अफवाह फैलाई गई और मुनादी करवाई गई कि गांव में एक जाति विशेष के लोग घुस आए हैं जो कि गांव की पानी की डिग्गी के जरिए कोरोना वायरस फैला रहे हैं. वहीं दूसरे मामले में गांव पीली मंदोरी में एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को एक जाति विशेष का दिखाकर एक वीडियो बनाई गई.

गांव वालों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि यह व्यक्ति एक जाति विशेष का है और गांव में कोरोना फैलाने के लिए आया हुआ है. इसके बाद प्रशासन की एंबुलेंस उस युवक को लेने के लिए पहुंची. गांव वालों द्वारा इसको लेकर एक भ्रमक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई जिस वीडियो में कुछ लोग उस व्यक्ति को जान से मारने की बात भी कहते नजर आए.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ये 9 जगह की गई कंटेनमेंट जॉन घोषित, मरीजों की संख्या हुई 32

पुलिस ने दोनों ही मामलों में चार लोगों के खिलाफ अफवाह फैलाने का केस दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव समैन और पीली मंदोरी के मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर अफवाह फैलाने के आरोप में कार्रवाई की है. उक्त लोगों के द्वारा एक जाति विशेष का नाम लेकर गांव में गलत अफवाह फैलाई गई.

डीएसपी ने हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति कोरोना की आड़ में गलत अफवाह ना फैलाएं नहीं तो पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अफवाह फैलाने वाले दो मामलों में फतेहाबाद पुलिस द्वारा जो सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है उससे बाकी लोगों को भी नसीहत मिलेगी, जिससे कोरोना के महामारी के समय भी लोगों द्वारा गलत अफवाह फैलाई जा रही है उस पर लगाम लगेगी.

ये भी पढ़ें- श्मशान घाट के लॉकर हुए फुल, पेड़ों पर टांग रहे अस्थियां

फतेहाबाद: कोरोना की आड़ में फतेहाबाद में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में झूठी अफवाह फैलाने को लेकर 4 लोगों पर केस दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

पहले मामले में गांव समैन में लोगों द्वारा गांव में अफवाह फैलाई गई और मुनादी करवाई गई कि गांव में एक जाति विशेष के लोग घुस आए हैं जो कि गांव की पानी की डिग्गी के जरिए कोरोना वायरस फैला रहे हैं. वहीं दूसरे मामले में गांव पीली मंदोरी में एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को एक जाति विशेष का दिखाकर एक वीडियो बनाई गई.

गांव वालों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि यह व्यक्ति एक जाति विशेष का है और गांव में कोरोना फैलाने के लिए आया हुआ है. इसके बाद प्रशासन की एंबुलेंस उस युवक को लेने के लिए पहुंची. गांव वालों द्वारा इसको लेकर एक भ्रमक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई जिस वीडियो में कुछ लोग उस व्यक्ति को जान से मारने की बात भी कहते नजर आए.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ये 9 जगह की गई कंटेनमेंट जॉन घोषित, मरीजों की संख्या हुई 32

पुलिस ने दोनों ही मामलों में चार लोगों के खिलाफ अफवाह फैलाने का केस दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव समैन और पीली मंदोरी के मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर अफवाह फैलाने के आरोप में कार्रवाई की है. उक्त लोगों के द्वारा एक जाति विशेष का नाम लेकर गांव में गलत अफवाह फैलाई गई.

डीएसपी ने हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति कोरोना की आड़ में गलत अफवाह ना फैलाएं नहीं तो पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अफवाह फैलाने वाले दो मामलों में फतेहाबाद पुलिस द्वारा जो सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है उससे बाकी लोगों को भी नसीहत मिलेगी, जिससे कोरोना के महामारी के समय भी लोगों द्वारा गलत अफवाह फैलाई जा रही है उस पर लगाम लगेगी.

ये भी पढ़ें- श्मशान घाट के लॉकर हुए फुल, पेड़ों पर टांग रहे अस्थियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.