टोहाना: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन निकाला गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं में केंद्र की मोदी सरकार को तानाशाही सरकार बताते हुए किसानों पर तीनों कानून थोपने का आरोप लगाया.
कांग्रेसी कार्यकर्ता पूर्व कृषि मंत्री परमवीर नेतृत्व में शहर के बस स्टैंड रोड से होते हुए एसडीम कोर्ट परिसर में पहुंचे. जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व मंत्री परमवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर तीन काले कानून जो थोपे गए है उनके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वरा प्रदेश स्तर पर हल्के में इसका विरोध किया जा रहा है.
'यूपी सरकार में सुरक्षा व्यवस्था फेल'
इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने हाथरस घटना की निंदा करते हुए यूपी में गुंडाराज हावी होने की बात कही तथा आरोपियो को फांसी देने की बात कही. इस दौरान पूर्व मंत्री मंत्री परमवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज हावी है. जहां आम लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है, वहां की सरकार लोगो को सुरक्षा देने में पूर्ण रुप से फेल रही है.
पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज व कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा राहुल गांधी को हरियाणा में न घुसने देने के बयान पर कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता है उन्हें आमजन की आवाज उठाने का हक है जिन्हें कोई नहीं रोक सकता. वह आम जनहित के मुद्दों को यू ही उठाते रहेंगे.
ये भी पढ़िए: हिसार: सोनाली फोगाट पर फिर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट के लगे आरोप