फतेहाबाद: मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से निरीक्षण अभियान चलाया गया. खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने एक साथ शहर के कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान अधिकतर मेडिकल स्टोर पर मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध नहीं थे. वहीं जिन मेडिकल स्टोर संचालकों ने मास्क और सैनिटाइजर रखे हुए थे. वे उसकी कालाबाजारी करते नजर आए.
मेडिकल स्टोर संचालक बिना एमआरपी के 30 से 40 रुपये में बेच रहे थे. वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर मास्क का रेट पूछा तो उन्हें 30 रुपये रेट बताया गया. लेकिन मास्क के ऊपर कोई भी एमआरपी अंकित नहीं थी. इसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल संचालकों की एक रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज दी.
इस मामले में बताते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर लेखराज ने कहा कि मंगलवार को उनके द्वारा मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी को लेकर कई मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक 30 रुपये में मास्क बेच रहे थे. जिसपर कोई भी एमआरपी अंकित नहीं थी. जिसकी रिपोर्ट खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
भी पढ़ेंः- अच्छी खबर: हरियाणा में कोरोना के 66 में से 54 नेगेटिव, बाकी केसों में रिपोर्ट का इंतजार