ETV Bharat / state

फूड एंड सेफ्टी विभाग ने की छापेमारी, सैंपलिंग के डर से दुकान बंद कर भागे संचालक - सैंपलिंग

बीघड़ रोड पर दूध की डेयरी और बेकरी में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद विभाग ने सैंपलिंग शुरू की.

फूड एंड सेफ्टी विभाग ने की छापेमारी
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 1:15 PM IST

फतेहाबाद: शहरभर में फूड एंड सेफ्टी विभाग फूड सैंपलिंग अभियान चला रहा है ताकि खाने में मिलावट के जहर को रोका जा सके. इसी कड़ी में विभाग की टीम ने कई दुकानों की सैंपलिंग की, हालांकि कुछ दुकानदारों ने सैंपलिंग के डर से दुकाने बंद रखी.


फूड एंड सेफ्टी अधिकारी सुरेन्द्र पूनिया ने बताया कि बीघड़ रोड पर दूध की डेयरी और बेकरी में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद विभाग ने सैंपलिंग शुरू की. इस दौरान बीघड़ रोड पर बनी तीन डेयरियों से दूध, पनीर और दही के सैंपल लिए गए.


उन्होंने बताया की विभागीय टीम की आने की खबर सुनते ही कुछ दुकानदार दुकानें और डेयरियां बंद करके चले गए. हालांकि ऐसी दुकानों की वीडियोग्राफी करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी.


वहीं जिन डेयरियों और दुकानों के सैंपल लिए गए हैं उनको जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. अगर सैंपल की रिपोर्ट में डेयरियां फेल पाई गई तो नोटिस के बाद कार्रवाई की जाएगी.

undefined

फतेहाबाद: शहरभर में फूड एंड सेफ्टी विभाग फूड सैंपलिंग अभियान चला रहा है ताकि खाने में मिलावट के जहर को रोका जा सके. इसी कड़ी में विभाग की टीम ने कई दुकानों की सैंपलिंग की, हालांकि कुछ दुकानदारों ने सैंपलिंग के डर से दुकाने बंद रखी.


फूड एंड सेफ्टी अधिकारी सुरेन्द्र पूनिया ने बताया कि बीघड़ रोड पर दूध की डेयरी और बेकरी में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद विभाग ने सैंपलिंग शुरू की. इस दौरान बीघड़ रोड पर बनी तीन डेयरियों से दूध, पनीर और दही के सैंपल लिए गए.


उन्होंने बताया की विभागीय टीम की आने की खबर सुनते ही कुछ दुकानदार दुकानें और डेयरियां बंद करके चले गए. हालांकि ऐसी दुकानों की वीडियोग्राफी करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी.


वहीं जिन डेयरियों और दुकानों के सैंपल लिए गए हैं उनको जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. अगर सैंपल की रिपोर्ट में डेयरियां फेल पाई गई तो नोटिस के बाद कार्रवाई की जाएगी.

undefined

फतेहाबाद
एंकर रीड
फतेहाबाद में फूड एंव सेफ्टी विभाग की ओर से खाद्य पदार्थों की सैंपल इन को लेकर चलाया गया अभियान, कई दुकानों से लिए गए खाद्य पदार्थों के सैंपल, सैंपलिंग के डर से दुकानें बंद करके रफूचक्कर हुए कई  विक्रेता, फूड इंस्पेक्टर की ओर से बंद दुकानों की करवाई गई वीडियो ग्राफी, मुख्यालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट।
वाईस
फूड एवं सेफ्टी विभाग की टीम ने शहर मे कई जगहो पर  बी दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। टीम के आने की सूचना मिलने के बाद डेयरी संचालक बंद करके गायब हो गए। मौके पर खुली मिली बेकरी और दूध डेयरियों से टीम ने सैंपल लिए। टीम ने सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया। अब विभाग लैब से रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेगा। 

     फूड एंव सेफ्टी अधिकारी सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि बीघड रोड पर दूध की डेयरी और बेकरी में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। शिकायत थी कि डेयरियों पर दूध में मिलावट की जा रही है। इसके चलते टीम ने बीघड़ रोड स्थित बेकरी से मैदा का सैंपल लिया। इसके अलावा बीघड़ रोड से ही तीन डेयरियों से दूध, पनीर व दही का सैंपल लिया गया है। 

बंद हुई डेयरियों की कार्रवाई वीडियोग्राफी :

बीघड रोड पर टीम के आने के बाद कई डेयरी संचालक बंद करके गायब हो गए। टीम ने बंद दुकानों की वीडियोग्राफी करवाई। पूनिया ने बताया कि बंद हुई दुकानों की वीडियोग्राफी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। इन दुकानों पर टीम मौका मिलते ही कार्रवाई करेगी। दुकानें बंद होने मिलावट की आशंका बढ़ गई है। सबसे ज्यादा दूध के सैंपल ही सब स्टैंडर्ड आ रहे हैं। जिन डेयरियों से सैंपल लिए गए हैं, रिपोर्ट में फेल आते हैं नोटिस के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.