ETV Bharat / state

फतेहाबाद में घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर फायरिंग, पड़ोसी पर आरोप

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 12:34 PM IST

घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग की घटना कैद हो गई है. घर के सामने प्लॉट की दीवार के पीछे खड़े होकर एक व्यक्ति छुपकर गाड़ी पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है.

firing on a car parked outside house in fatehabad
फतेहाबाद में घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर फायरिंग, पड़ोसी पर आरोप

फतेहाबाद: फतेहाबाद के गुरु नानक पुरा मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर देर रात अज्ञात लोगों ने फायरिंग की, जिससे घर के बाहर खड़ी गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया. फायरिंग की आवाज से डरे लोग काफी देर तक घर के बाहर नहीं निकले.

पीड़ित परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले ही पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने उनके बड़े भाई की हत्या कर दी थी, जिसमें पुलिस ने कई लोगों पर केस दर्ज किया था. इसी केस को वापस लेने के लिए इन लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करके गाड़ी का शीशा तोड़ा गया है.

फतेहाबाद में घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर फायरिंग, पड़ोसी पर आरोप

वहीं घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग की घटना कैद हो गई है. घर के सामने प्लॉट की दीवार के पीछे खड़े होकर एक व्यक्ति छुपकर गाड़ी पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. इसके बाद पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की सीन ऑफ क्राइम टीम जांच में जुट गई है.

गाड़ी के मालिक पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके भाई कुलवंत कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने ही हत्या कर दी थी, जिसको लेकर उनका केस चल रहा है. उन्हीं लोगों द्वारा इससे पहले भी उन्हें लगातार केस वापस लेने की धमकियां दी गई हैं. कल देर रात उन्हीं लोगों द्वारा दीवार की आड़ में छुपकर फायरिंग करके घर के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ा गया.

ये भी पढ़िए: कृष्ण बेदी के समर्थन में उतरे उनके समर्थक, भाकियू के प्रवक्ता को दी चेतावनी

वहीं मौके पर पहुंची फतेहाबाद के लिए डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस की सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है. पुलिस की ओर से मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने खुद मौके का मुआयना किया है.

फतेहाबाद: फतेहाबाद के गुरु नानक पुरा मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर देर रात अज्ञात लोगों ने फायरिंग की, जिससे घर के बाहर खड़ी गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया. फायरिंग की आवाज से डरे लोग काफी देर तक घर के बाहर नहीं निकले.

पीड़ित परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले ही पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने उनके बड़े भाई की हत्या कर दी थी, जिसमें पुलिस ने कई लोगों पर केस दर्ज किया था. इसी केस को वापस लेने के लिए इन लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करके गाड़ी का शीशा तोड़ा गया है.

फतेहाबाद में घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर फायरिंग, पड़ोसी पर आरोप

वहीं घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग की घटना कैद हो गई है. घर के सामने प्लॉट की दीवार के पीछे खड़े होकर एक व्यक्ति छुपकर गाड़ी पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. इसके बाद पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की सीन ऑफ क्राइम टीम जांच में जुट गई है.

गाड़ी के मालिक पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके भाई कुलवंत कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने ही हत्या कर दी थी, जिसको लेकर उनका केस चल रहा है. उन्हीं लोगों द्वारा इससे पहले भी उन्हें लगातार केस वापस लेने की धमकियां दी गई हैं. कल देर रात उन्हीं लोगों द्वारा दीवार की आड़ में छुपकर फायरिंग करके घर के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ा गया.

ये भी पढ़िए: कृष्ण बेदी के समर्थन में उतरे उनके समर्थक, भाकियू के प्रवक्ता को दी चेतावनी

वहीं मौके पर पहुंची फतेहाबाद के लिए डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस की सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है. पुलिस की ओर से मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने खुद मौके का मुआयना किया है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.