फतेहाबाद: जिले के गांव ढाणी लांबा में गेहूं की खड़ी फसल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. खेतों में लगी आग को देखकर आस-पास के किसान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में लग गए.
लहलहाते खेत जलकर हुए राख
इस बीच किसानों ने फायर ब्रिगेड के अलग-अलग कार्यालयों में फोन कर संपर्क किया लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. जिसके बाद तहसीलदार को सूचना दी गई. काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और मदद मिल पाई. हालांकि तब-तक करीब 6 से 7 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से राख हो चुकी थी.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
वहीं किसानों का कहना है कि दो फीडर की बिजली लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया था. जिससे बिजली की चिंगारी गेहूं के खेतों में आ गिरी और आग लग गई. आग लगने की वजह से कई एकड़ खड़ी फसल खराब हो गई.
किसानों ने की नुकसान के भरपाई की मांग
इसके बाद मौके पर पहुंचे पटवारी और विभाग के अन्य अधिकारियों ने खेतों का मुआयना किया और किसानों ने प्रशासन से भरपाई की मांग की है.