फतेहाबाद: टोहाना में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अन्तरराज्यीय लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पंजाब के दो लोगों को पंजाब के लुधियाना के ढेला गांव से गिरफ्तार किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की लिखित शिकायत सदर पुलिस को दे दी है.
मिली जानकारी के अनुसार जिला सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल के पास गुप्त सूचना आई थी कि टोहाना के गांव से गर्भवती महिलाओं को पंजाब में ले जाकर उनके लिंग की जांच की जाती है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव धारसुल से गर्भवती महिला को डिकोय के तौर पर तैयार किया और लिंग जांच के लिए संगरूर के रहने वाले एजेंट रामदिया से सम्पर्क किया.
योजना के तहत रामदिया उसे पंजाब के लुधियाना के पास स्थित लहरा के गांव ढेलु में ले गया. जहां से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से एक पोर्टेबल मशीन, जेली व 81,500 की नकदी बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान संगरूर निवासी रामदिया व लुधियाना निवासी बलजीत के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- सोहना में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश और दो पुलिसकर्मी हुए घायल
सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष बंसल ने बताया कि उनके नेतृत्व में डॉ. गिरीश, डॉ .संगीता, डॉ. रजनीश धालीवाल की टीम को बनाया गया था. जिसके बाद टीम ने मिलकर एक डिकोय को तैयार किया जो एजेंट रामदिया के माध्यम से पंजाब के लुधियाना के ढेला गांव में चले गए. जहां एक मकान में लिंग जांच का काम चल रहा था. योजना के अनुसार बलजीत नामक एजेंट से 90 हजार में सौदा तय किया जिसके बाद उन्हें लिंग जांच के लिए ले जाया गया. जहां विभाग की टीम ने दोनों को रंगे हाथों काबू किया है.
इस बारे में थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर जयभगवान ने बताया कि जिला सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल ने दो लोगों के खिलाफ शिकायत दी है जिसके आधार पर पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में खत्म हुई राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा, पूरे दिन ऐसे चला 'पॉलिटिकल ड्रामा'