फतेहाबाद: जिले में पुलिस को नशा के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक से 50.20 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर नशे की तस्करी कर रहा था. बरामद हेरोइन की कीमत 2 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा माजरा रोड बाईपास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: हेरोइन की तस्करी कर रही महिला तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर्म सिंह निवासी अशोकनगर के रूप में हुई है. फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: टोहाना पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 40 ग्राम हेरोइन बरामद