फतेहाबाद: रत्ताखेड़ा गांव में 2 पक्षों के बीच हुए विवाद में घायल गर्भवती महिला को मृत बच्चा पैदा होने पर बवाल हो गया. परिजनों ने नवजात बच्चे का शव सड़क पर रखकर जाम लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया.
घर में घुसकर किया था हमला
बीते कुछ दिन पहले गांव में एक पक्ष के लोगों ने रंजिशन घर में घुसकर हमला किया था. हमले के दौरान मारपीट की गई और महिलाओं से बदतमीजी करते हुए छेड़छाड़ तक की गई.
इस दौरान हमले में परिवार की एक गर्भवती महिला को चोटें भी मारी गई और बाद में गंभीर हालत होने पर उसे पहले फतेहाबाद और फिर अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया. आज महिला की डिलीवरी हुई तो बच्चा मृत अवस्था में पैदा हुआ.
ये भी जाने- विधानसभा चुनाव के बाद जनता कहेगी एक थी इनेलो: दुष्यंत चौटाला
हमले के दौरान गर्भवती महिला को लगी थी चोट
परिजनों का आरोप है कि चोटें मारने की वजह से बच्चे की पेट में ही मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते अभी भी हमें खतरा बना हुआ है.
मौके पर पहुंची पलिस
मौके पर पहुंचे रतिया सदर थाना के एसएचओ कपिल सिहाग ने बताया कि 3 दिन पहले हुए झगड़े में एक गर्भवती महिला को चोटें लगी थी और आज डिलीवरी के दौरान मृत बच्चा हुआ पैदा हुआ. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया था और हमलावरों की तलाश पुलिस कर रही है. मामले में जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी, वो की जा रही है.