फतेहाबाद: शहर में बुधवार को हैदराबाद वेटनरी डॉक्टर कंचन (बदला हुआ नाम) रेप व हत्या के मामले में राष्ट्रीय सेवक समिति व वेटनरी एसोसिएशन फतेहाबाद ने साथ मिलकार विरोध प्रदर्शन किया.
उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
वेटनरी डॉक्टरों ने प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. वेटनरी डॉक्टरों का कहना है कि देश में लगातार बढ़ रहे रेप व हत्या के मामलों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और जल्द-से-जल्द आरोपियों को कड़ी-से-कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
देश में तीसरा बड़ा रेप हत्या कांड
वेटनरी डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली, कठुआ के बाद ये तीसरा सबसे बड़ा कांड है. हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार जल्द-से-जल्द मामले की रेपिड कोर्ट में सुनवाई करा-कर आरोपियों को फांसी की सजा दे.
निर्भया कांड
दिल वालों का शहर कहा जाने वाले दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को निर्भया (बदला हुआ नाम) के साथ चलती बस में बर्बरता से रेप हुआ. 28 दिसंबर को निर्भया की उपचार के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस की सुनवाई स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी
कठुआ कांड
देश का ताज कहे जाने वाला तबका जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची से रेप कर उसकी हत्या कर दी.
हैदराबाद वेटनरी डॉक्टर कांड
हैदराबाद में वेटनरी अस्पताल में महिला डॉक्टर का शव लापता होने के एक दिन बाद गुरुवार की सुबह हैदराबाद के शादनगर इलाके में झुलसा हुआ मिला था. आरोप है कि उसकी हत्या किए जाने से पहले महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.
'आरोपियों का केस नहीं लेंगे रंगारेड्डी जिले के वकील'
जानकारी के अनुसार रंगारेड्डी जिले के वकीलों ने एलान किया है कि कोई भी वकील आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा. ऐसे में आरोपी अब डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (डीएलएसए) से मदद पर ही निर्भर हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'जिस तरह से बाकी कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया जाता है, उसी प्रकार मामले के आरोपियों को भी बताया गया है कि कानूनी मदद की वह मांग कर सकते हैं. उनकी फरियाद को डीएलएसए ऐडवोकेट को सौंप दिया जाएगा, जो जेल में उनसे मुलाकात करेंगे'.
ये भी पढ़ें:हैदराबाद गैंगरेप केस: रेप पीड़िता का नाम उजागर करने पर HC ने जारी किया नोटिस