फतेहाबाद: अनाज मंडी व्यापार मंडल ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार उनकी गेहूं खरीद और रबी फसल की खरीद के संबंध में आ रही समस्याओं का समाधान नहीं करती, तब तक अनाज मंडी के आढ़ती हड़ताल पर रहेंगे और वो गेहूं की खरीद नहीं करेंगे.
व्यापारियों का कहना है कि आढ़ती अपने किसान को दी गई अग्रिम राशि काटकर किसान को गेहूं का भुगतान करेंगे. जबकि सरकार का कहना है कि किसान जितने का भी गेहूं आता है उसे उसी हिसाब से पेमेंट की जाए.
आढ़तियों का कहना है कि वो किसान को पहले ही काफी राशि एडवांस में दिए बैठे हैं. किसान की गेहूं की पेमेंट वो एडवांस राशि काटकर करेंगे. आढ़तियों का कहना है कि सरकार इसको लेकर उन्हें लिखित में आश्वासन दे, तभी जाकर वो गेहूं की खरीद शुरू करेंगे.
आढ़तियों ने साफ तौर पर कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो गेहूं की खरीद पर लॉकडाउन रहेगा. व्यापार मंडल द्वारा फतेहाबाद प्रशासन द्वारा किए गए गेहूं खरीद के प्रबंधों पर भी सवालिया निशान खड़े किए गए.
उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी के द्वारा बिजली और पानी की व्यवस्था गेहूं खरीद के लिए नहीं की गई जबकि गेहूं खरीद 20 अप्रैल से शुरू है वहीं हरियाणा मंडी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र खटक ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के घर वापस लौटने की वजह से इस बार स्थानीय मजदूरों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.