फतेहाबाद: कोटा से फतेहाबाद लाए गए 18 विद्यार्थियों सहित कुल 21 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जोकि फतेहाबाद के लिए राहत भरी खबर है. रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद सभी को 12 दिनों के लिए घर पर क्वारंटाइन किया गया है.
बता दें कि तीन दिन पहले सभी छात्रों और अभिभावकों को कोटा से फतेहाबाद लाया गया. उसके बाद सभी को फतेहाबाद की राम सेवा समिति और अग्रवाल धर्मशाला में रखा गया था.
इस संबंध में फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमओ डॉ हनुमान सिंह ने बताया कि कोटा से रोडवेज बसों में भरकर 11 छात्राओं, 6 छात्र, दो महिला अभिभावक और एक बच्चे को लाया गया था. जिन्हें फतेहाबाद की दो धर्मशाला में रखा गया. आज उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद सभी को अपने-अपने घर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी को 12 दिनों तक अपने घर पर ही क्वारंटाइन रहना होगा.
गौरतलब है कि सरकार के आदेश के बाद कोटा में फंसे फतेहाबाद के विद्यार्थियों को लाने के लिए रोडवेज बस से भेजी गई थी. जिसके बाद हरियाणा के अलग अलग जिलों के छात्रों को कोटा से वापस लाया गया.
ये भी पढ़ें- सरकारी इंतजाम नाकाफी, बारिश में भीगा मंडियों में रखा किसानों का गेंहू