फतेहाबाद: हिसार पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फतेहाबाद में भी 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में खेल स्टेडियम, बिजली घर, महाविद्यालय और नई सड़के शामिल हैं.
इसमें 59 करोड़ 13 लाख की लागत से योजनाओं का उद्घाटन किया गया है और करीब 40 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. फतेहाबाद में इस कार्यक्रम में फतेहाबाद के विधायक दुडा राम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा और टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने किया हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण का भूमि पूजन
इन तीनों विधायकों के द्वारा मौके पर अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शामिल रहे. फतेहाबाद के विधायक दुडाराम ने बताया कि इन परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से आम जनमानस को काफी फायदा होगा.
उन्होंने बताया कि इसमें कॉलेज, खेल स्टेडियम सहित कई नई सड़कें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद आज लोगों की काफी लंबी मांगे भी पूरी हुई है.