फतेहाबाद: फतेहाबाद में हरियाणा सरकार के आदेश के बावजूद भी अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग सेंटर पर बुधवार को पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. एसपी के आदेश के बाद फतेहाबाद में पुलिस द्वारा कई जगहों पर कोचिंग सेंटरों में जाकर चेकिंग की गई. इस दौरान सामने आया कि फतेहाबाद के आईसीएस कोचिंग सेंटर में सैकड़ों की संख्या में बच्चों को कोचिंग दी जा रही थी.
इसके बाद फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर कोचिंग सेंटर से बच्चों को घर भेजा और सेंटर संचालकों को तुरंत कोचिंग सेंटर बंद करने के आदेश दिए. पुलिस के सामने ही कोचिंग सेंटर संचालकों की ओर से बच्चों को घर भेज दिया गया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस जिले में सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खुले थे ट्यूशन सेंटर
वहीं पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालक को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा बच्चों को कोचिंग सेंटर में बुलाया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.