फतेहाबाद: पुलिस लाइन परिसर में बुधवार को अधिकारियों की देख-रेख में बड़ी मात्रा में शराब को नष्ट किया गया. पुलिस लाइन परिसर के बगल में जेसीबी से गड्ढा खोदकर अवैध शराब की बोतलों को तोड़कर उसमें दफन कर दिया गया.
जिला फतेहाबाद पुलिस द्वारा ये शराब नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बरामद की गई. 30 मामलों में 16430 बोतल शराब जब्त की गई. जिसमें 15599 बोतल ठेका देशी, 498 बोतल अंग्रेजी शराब, 72 अध्धे व 288 पव्वे, 67 बोतल बीयर के अलावा साढ़े 158 बोतल अवैध शराब भी शामिल थी.
इन मामलों में मामनीय अदालत से शराब नष्ट करने के आदेश लिए गए थे. मौके पर नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, डीएसपी सुभाष चन्द्र, लाईन अफसर ईन्द्रपाल मौजूद रहे. जिस पर पुलिस लाईन में जेसीबी की सहायता से एक गड्ढा खोद उक्त सारी शराब की बोतलों को तोड़कर इसे नष्ट कर दिया गया. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.