फतेहाबाद: 18 फरवरी को किसानों की रेल रोको अभियान को लेकर हरियाणा पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. रेल रोको अभियान के चलते फतेहाबाद में प्रशासन द्वारा चार डीएसपी, 10 एसएचओ और 500 के करीब पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. किसी भी उपद्रवी से निपटने के लिए पुलिस द्वारा पूरी तैयारी की गई है.
गौतरलब है कि 18 फरवरी को किसानों के द्वारा पूरे देश में रेल रोको अभियान चलाया जाएगा और दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक रेल रोकी जाएगी. इसको लेकर पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है और प्रशासन के द्वारा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं.
रेल रोको अभियान को लेकर चार डीएसपी किए गए तैनात
इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि 18 फरवरी को किसानों के रेल रोको अभियान के चलते फतेहाबाद पुलिस के द्वारा चार डीएसपी, 10 एसएचओ तैनात किए गए हैं. डीएसपी के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त रहेंगे.
ये भी पढ़ें:किसानों ने फूंका कृषि मंत्री का पुतला, बोले- दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रोकी जाएंगी ट्रेन
उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने बताया कि 500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी भी रेलवे स्टेशनों के आसपास लगाई गई है. डीएसपी ने बताया कि उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस के द्वारा पूरी तैयारी की गई है और अगर कोई व्यक्ति उपद्रव करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि रेल रोको अभियान के चलते फतेहाबाद पुलिस पूरी तरह से शतर्क है.
ये भी पढ़ें:सर्वखाप की अगुवाई में चरखी दादरी में किसान रोकेंगे रेल, बनाई रणनीति