फतेहाबाद: फतेहाबाद के विधायक दुडा राम आज सेक्टर-3 पॉलीक्लिनिक में पहुंचे और कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. इस मौके पर फतेहाबाद के स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. मनीष बंसल भी मौजूद रहे.
विधायक के साथ उनके लेखाकार सतपाल, निजी चालक सुभाष, ने भी टीका लगवाया. जबकि सचिव नरेंद्र चानना ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. विधायक दुडा राम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय में कोई भी नागरिक लापरवाही ना करें.
ये भी पढ़ें- नूंह: वाहनों की एनओसी और कागजात में छेड़छाड़ कर मोटी कमाई करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार
उन्होंने आगे कहा कि बीती 1 मार्च को कोरोना का फतेहाबाद में एक ही मामला था, लेकिन 20 दिन में 70 एक्टिव के सामने आए हैं. दुडा राम ने कहा कि आम नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझें और अपनी बारी आने पर कोरोना बचाव का टीका जरूर लगवाएं और अफवाहों पर ध्यान ना दें.