फतेहाबाद: आज युवाओं में बढ़ती हताशा, गला काट प्रतियोगिता और गलत संगत के चलते नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. जिसको रोकने के लिए विभिन्न समाजिक संस्थाओं और प्रशासन के विभागों के द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं.
ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन जिला फतेहाबाद के जाखल खण्ड में किया गया. जिसका आयोजन स्वास्थ्य विभाग जाखल और सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया. सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भागेदार युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया.
खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए रखे गए इनाम
इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार भी रखे गए. जिसमें पहला पुरस्कार दस हजार रुपये, दूसरा पुरस्कार 7100 रुपये, तीसरा पुरस्कार 1500 रुपये और चौथा पुरस्कार 1100 रुपये रखा गया.
पंजाब और हरियाणा के खिलाड़ी ले रहे भागीदारी
जाखल के हरियाणा पंजाब सीमा से सटे होने के चलते इस कार्यक्रम में हरियाणाा और पंजाब प्रांत की लगभग 25-30 टीमें भागेदारी कर रही हैं. आयोजकों और सहयोगियों ने बताया कि खेल का आयोजन नशे की तरफ से युवाओं का रुख मोड़ने के लिए किया जा रहा है. इसके बारे में वॉलीबॉल कप्तान मनजीत सिंह का कहना है कि सभी मिलकर इसका आयोजन कर रहे हैं ताकि नौजवान पीढ़ी नशे से दूर रहे.
ये भी पढ़िए: शहीदों के परिवार के लिए BSF की पहल, सूरजकुंड मेले में स्टॉल लगाकर बना रहे आत्मनिर्भर
वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार सगठन के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि जाखल नशे का गढ़ है. इसे तोड़ने के लिए युवाओं ने ही युवाओं की प्ररेणा के लिए इसका आयोजन किया है. वहीं कार्यक्रम में पहुचे जाखल पुलिस थाना के प्रभारी अवतार सिंह ने भी इस कार्यक्रम को सराहा और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को नशे से दूर रहने में मदद मिलती है.