सिरसा: सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल के लापता होने की शिकायत लेकर फतेहाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुशील बिश्नोई एसपी के पास पहुंचे. सुशील बिश्नोई की ओर से लिखित में एसपी को शिकायत दी गई और सांसद सुनीता दुग्गल के लापता होने के आरोप लगाए गए.
सुशील बिश्नोई ने कहा कि जनता ने सांसद सुनीता दुग्गल को बड़ी उम्मीदों के साथ वोट दिए थे, लेकिन सांसद महोदया कोरोना महामारी के इस प्रकोप में लगातार जनता के बीच से नदारद है. जिस वक्त में उन्हें जनता के बीच रहकर उनकी मदद करनी चाहिए थी, वो ऐसे वक्त में ही लापता हो गई हैं.
ये भी पढ़िए: सिरसा में किसानों ने सुनीता दुग्गल और गोपाल कांडा का किया विरोध
सुशील बिश्नोई की ओर से एसपी को इस बारे में लिखित शिकायत दी गई. बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुशील बिश्नोई ने कहा कि पुलिस सुनीता दुग्गल का पता लगाकर जनता को बताए ताकि जनता अपनी समस्याएं लेकर सुनीता दुग्गल के पास जा सके.